Shahpur – viral Video: शाहपुर नगर पंचायत में काम का श्रेय लेने के चक्कर में मुख्य पार्षद के समर्थक और वार्ड पार्षद आपस में आरोप प्रत्यारोप करते सोशल मीडिया पर भिड़ गये जिसका वीडियो वायरल हो गया।
- हाइलाइट :- Shahpur – viral Video
- मुख्य पार्षद के समर्थक और वार्ड पार्षद में खूब चला आरोप प्रत्यारोप
- दोनों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, खोली एक दूसरे की पोल
आरा/शाहपुर: राजनीति में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप वाली स्थिति तो बनती रहती है। कई बार ये स्थिति कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ वाकया भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में देखने को मिला। यहां काम का श्रेय लेने के चक्कर में मुख्य पार्षद के समर्थक संतोष कुमार और वार्ड पार्षद कामेश्वर राज आपस में आरोप प्रत्यारोप करते सोशल मीडिया पर भिड़ गये।
पढ़ें :- नगर वासियों की शिकायत पर सामाजसेवियों ने किया जलमिनार का निरीक्षण
शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद समर्थक संतोष कुमार और पार्षद कामेश्वर राज का वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों मोटर बनाने वाले मिस्त्री का वीडियो बनाकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे है। और ये सब करीब 15 दिनों से बंद पड़ी जलमिनार की मोटर को ठीक कराने के काम का श्रेय लेने के चक्कर में हुआ।
पढ़ें :- शाहपुर नपं में नल-जल घोटाले का जिम्मेदार कौन? कागजों पर काम पूरा लेकिन जमीन पर अधूरा
बताया जा रहा है कि शाहपुर नगरवासियों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाली बड़ी जलमिनार की मोटर पम्प में खराबी आ गई थी, लेकीन इसके ठीक होते ही मुख्य पार्षद के समर्थक संतोष कुमार द्वारा पानी टंकी कार्यालय पहुंचकर पम्प ठीक करने वाले मिस्त्री का वीडियो बनाया और इसका सारा श्रेय मुख्य पार्षद जुगनू देवी को देते वीडियो को वायरल कर दिया।
पढ़ें :- दिनो-दिन बदहाल होती जा रही है शाहपुर नगर पंचायत की व्यवस्था
ये बात वार्ड पार्षद सदस्य कामेश्वर राज को नागवार गुजरी और वो पम्प मिस्त्री से मिलने पहुंच गये और उन्होंने ने भी पम्प मिस्त्री का एक वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। वीडियो में पम्प मिस्त्री द्वारा बताया जा रहा है की पूर्व में संतोष कुमार के द्वारा ऐसा बोलने के लिए कहा गया था। हलाकि खबरे आपकी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
पढ़ें :- पानी टंकी की खुल गई पोल
बता दें की पूर्व मुख्य पार्षद बिजय कुमार सिंह, पूर्व उपमुख्य पार्षद गुपतेश्वर साह, वार्ड पार्षद सदस्य कामेश्वर राज, भाजपा नेता अंकित पांडेय के द्वारा विगत कई दिनों से बंद जलमीनार का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान सबंधित अधिकारियों से जलमीनार के मोटर को अविलंब ठीक कराकर पानी आपूर्ति करने की मांग जोरदार तरीके से की जा रही थी। वही वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी, सगीर साह, समाजसेवी मुन्ना पंडित,धन कुमार पांडेय, भूटेलि महतों आदि भी प्रयासरत रहे। लेकीन श्रेय लेने के चक्कर में वायरल वीडियो नगर में चर्चा का विषय बन गया है।