Saturday, February 22, 2025
No menu items!
HomeबिहारआराARA: सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ 2 अभ्यर्थी हुए...

ARA: सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ 2 अभ्यर्थी हुए गिरफ्तार

पकडे़ गए अभ्यर्थियों में पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना के दोरवा गांव रवि शंकर शर्मा और पटना के दुल्हिन बाजार थाना के पीरही गांव निवासी विकी कुमार शामिल हैं।

Constable Recruitment Exam – ARA: पकडे़ गए अभ्यर्थियों में पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना के दोरवा गांव रवि शंकर शर्मा और पटना के दुल्हिन बाजार थाना के पीरही गांव निवासी विकी कुमार शामिल हैं।

  • हाइलाइट : Constable Recruitment Exam – ARA
    • शहर के टाउन प्लस टू विद्यालय से पकड़े गए दोनों
    • चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर दे रहे थे परीक्षा
    • चप्पल से मिले डिवाइस और कान से ब्लूटूथ दोनों को जब्त

ARA: केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा आयोजित सिपाही परीक्षा के दौरान नगर थाना अंतर्गत दो अभ्यर्थी चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा देते पकडे गये। दोनो को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों अभ्यर्थी पटना जिले के दुल्हन बाजार थाना अंतर्गत दोरवां निवासी निवासी ओम प्रकाश शर्मा का पुत्र रविशंकर शर्मा और तिरछी गांव निवासी महेश पाल का पुत्र विक्की कुमार हैं। दोनों के खिलाफ नगर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आगे का अनुसंधान जारी है।

इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भोजपुर जिले के 18 केंद्रो पर परीक्षा आयोजित की गई। चक्रवर्ती व्यवस्था के तहत कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित कराया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बता दें की जिला पदाधिकारी राज कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार स्वयं लगातार परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहें और परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रहें। इसके अतिरिक्त काफी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिससे परीक्षा को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया

पढ़ें : पुलिस के सिपाही संवर्ग (सामान्य/सशस्त्र) के परीक्षा के सफल आयोजन हेतु बैठक

इधर,भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार पटना जिले के दोनों अभ्यर्थी चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा देने आए थे, लेकिन चेकिंग के दौरान पकड़े गए। केन्द्राधीक्षक के बयान पर दोनों के विरुद्ध टाउन थाना में प्राथमिकी की गई है। चप्पल से मिले डिवाइस और कान से ब्लूटूथ दोनों को जब्त कर लिया गया गया है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular