Monday, April 21, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19बच्चों को दिया गया कोरोना का वैक्सीन

बच्चों को दिया गया कोरोना का वैक्सीन

Corona: महाअभियान के दौरान शहर के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को दिया गया कोरोना का वैक्सीन

संभावना स्कूल, बीडी पब्लिक एवं नेमीचंद विद्यालय 100 बच्चों ने लिया वैक्सीन

Bharat sir
Bharat sir

प्रभारी सीएस सह एसीएमओ डॉ. केएन सिन्हा ने संभावना स्कूल में जाकर टीकाकरण का लिया जायजा
विद्यालय के निदेशक एवं प्रचार्या ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

खबरे आपकी बिहार: आरा शहर के विभिन्न विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का वैक्सीन देने का महाअभियान चलाया गया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। शहर के हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू उच्च विद्यालय में 19, टाउन प्लस टू विद्यालय में 43, जैन कन्या प्लस टू विद्यालय में 5, नेमीचंद शास्त्री प्लस विद्यालय में 112, मॉडल स्कूल प्लस टू विद्यालय में 60, यादव विद्यापीठ में 85, जा पाॅल स्कूल में 45, संभावना स्कूल में 100, डीएभवी प्लस टू विद्यालय में 10, एसएन मेमोरियल में 0, बीडी पब्लिक स्कूल में 100, हरखेन कुमार ज्ञानस्थली में 35, अरशद मेमोरियल गर्ल्स स्कूल में 15, प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में 60, एसटीएसवी इंटरनेशनल स्कूल में 25, चुनमुन देवी सरस्वती विद्या मंदिर में 25, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल में 40 एवं जिला स्कूल में 10 बच्चों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। इस दौरान 770 बच्चों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में  प्रभारी सीएस सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केएन सिन्हा, विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र एवं प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें कोरोना को वैक्सीन दिलवाया।

Corona:भोजपुर जिले में कोरोना ने फिर दी दस्तक, मिले 6 मरीज,मचा हड़कंप

भोजपुर जिले में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है सोमवार को 6 करोना संक्रमित लोग पाए गए हैं जिनमें rt-pcr जांच में 5 तथा एंटीजन जांच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आयी है। एक दिन में छह संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है सभी कोरोना संक्रमित लोगों को होम कोरोटिन कर दिया गया है। इस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है इनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराने का आदेश दिया गया है! बता दें कि सदर अस्पताल में पहले से कोविड-वार्ड बना हुआ है प्रशासन द्वारा ऐसे मरीजों को भर्ती कर इलाज करने का आदेश भी जारी किया गया है। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को भी जांच करने का आदेश दिया गया है

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular