Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19Good News: कोरोना विजेता बने तीन मरीज, हुए डिस्चार्ज

Good News: कोरोना विजेता बने तीन मरीज, हुए डिस्चार्ज

Corona winner in Ara – तीनो को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से सम्मानपूर्वक किया गया डिस्चार्ज

खबरे आपकी बिहार/आरा: Corona winner in Ara आरा सदर अस्पताल के ओपीडी भवन स्थित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, आरा में भर्ती 3 मरीज कोरोना से जंग जीत विजेता बने। गुरुवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया। सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा तीनों मरीजों को माला पहनाकर व उपहार देकर विदाई दिया।

Corona winner in Ara
Corona winner in Ara

उन्होंने ने बताया कि सभी मरीज कोरोना संक्रमित थे एवं स्वस्थ होकर सदर अस्पताल से वापस जा रहे हैं। सभी को सुझाव एवं सावधानियों को बताते हुए डिस्चार्ज किया गया। सभी को कम से कम 10 से 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए। अगर कोई लक्षण नहीं आते हैं, और यदि उन्हें हल्के लक्षण भी विद्यमान रहते है, तो 28 दिनों तक होने आइसोलेशन में रहने एवं डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाइयों को समय लेते रहने के सलाह के साथ सम्मानपूर्वक अस्पताल से विदा किया गया।

पढ़े :- डाक्टरो के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करवाने वाले भेजे जाएंगे जेल-आरके सिंह

पढ़े :- पाइप लाइन से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति, इमरजेंसी वार्ड में सेंट्रल पाइप लाइन व्यवस्था चालू

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular