Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में गिरफ्तार अपराधी अब भेजे जायेंगे दाउनगर जेल

भोजपुर में गिरफ्तार अपराधी अब भेजे जायेंगे दाउनगर जेल

Daudnagar Jail – कोविड-19 को देखते हुये कारा प्रशासन ने कोर्ट से किया अनुरोध

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर में गिरफ्तार अपराधी सहित अन्य मामलों के आरोपित अब औरंगाबाद के दाउदनगर जेल (Daudnagar Jail) भेजे जायेंगे। जेल आईजी के आदेश के बाद कारा अधीक्षक द्वारा इसे लेकर आरा कोर्ट से अनुरोध किया गया है। इसे लेकर जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान द्वारा जिला जज और सीजेएम को पत्र भेजा गया है।

Daudnagar Jail
Daudnagar Jail

जेल आईजी के आदेश पर कारा अधीक्षक ने जिला जज व सीजीम को भेजा पत्र

जेल अधीक्षक द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और उसके रोकथाम को लेकर कारा एवं सुधार सेवायें महानिरीक्षक द्वारा नये बंदियों को पहले से चिन्हित दाउदनगर उपकारा भेजने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर जेल अधीक्षक द्वारा कोर्ट से अनुरोध किया गया है।

पढ़े :- डबल मर्डर सनसनी – बुजुर्ग को जिंदा जलाने वाले आरोपित को भीड़ ने मार डाला, शव भी जलाया

पढ़े :- सीरियल किलर के नाम से चर्चित है पवन,दर्ज है दो दर्जन अपराधिक मामले 

पढ़े :- रनी नहर से शुरू हुआ बवाल पवना बाजार तक पहुंचा और होने लगी दौड़ा-दौड़ी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular