Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसीओ के देखरेख में हुआ धान का क्रॉप कटिंग

सीओ के देखरेख में हुआ धान का क्रॉप कटिंग

  • हाईलाइट
    • शाहपुर प्रखंड के रंदाडीह मौजा में क्रॉप कटिंग कराया गया
    • अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा के देख रेख में कराई गई क्रॉप कटिंग

खबरे आपकी आरा/शाहपुर: सरकार के निर्देशानुसार शाहपुर प्रखंड के रंदाडीह मौजा में क्रॉप कटिंग Shahpur CO Shreya Mishra के देख रेख में कराया गया। क्रॉप कटिंग शाहपुर अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा एवं जेएसएस शशि भूषण प्रसाद सिंह के द्वारा कराया गया। इस दौरान खेत के रैयत तथा कृषि विभाग के कई कनीय कर्मी उपस्थित रहे।

Shahpur CO Shreya Mishra द्वारा कृषि विभाग को भेजा गया उत्पादन की जानकारी

Shahpur CO Shreya Mishra

सीओ द्वारा बताया गया कि रंदाडीह मौजा में धान के खेत क्रॉप कटिंग कराई गई। क्रॉप कटिंग 10 मीटर लंबा एवं 5 मीटर चौड़ाई के क्षेत्रफल में कराया गया। फसल की कटाई औऱ उसकी पिटाई के बाद 43 किलो 350 ग्राम पाया 4। उत्पादन की जानकारी विहित प्रपत्र के माध्यम से कृषि विभाग को भेजा गया। फसल कटनी में खेत के रैयत सुदर्शन राय किसान, कृषि समन्वयक सीमा राय, सलाहकार संतोष सिंह, रविभूषण, विश्वकर्मा प्रसाद उपस्थित रहे।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular