CRPF jawan इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
CRPF jawan आरा। जिले के कोइलवर स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवान की शनिवार की शाम मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर जवानो के बीच अफरातफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृत सीआरपीएफ जवान स्व.भजन पासवान का 50 वर्षीय पुत्र कामदेव पासवान है।
- हृदय गति रुकने से मौत होने की जताई जा रही आशंका
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह आज ही कोईलवर स्थित सीआरपीएफ कैंप में योगदान करने आया था। इसी बीच शाम में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद वहां मौजूद जवानों द्वारा उसे सीआरपीएफ के एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
CRPF jawan dies due to deteriorating health
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
आरा सदर अस्पताल में चिकित्सक ने जवान को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस सूत्रों की माने तो जवान की मौत कैसे हुई? यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
समय का एक दौर वो भी था जब क्रिकेट की दुनियां में कपिल देव काफी लोकप्रिय रहें