Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराजिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की DDC अनुपमा सिंह ने की समीक्षा

जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की DDC अनुपमा सिंह ने की समीक्षा

DDC Anupama Singh: भोजपुर DDC डॉ अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में आरा समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।

DDC Anupama Singh: भोजपुर DDC डॉ अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में आरा समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।

  • हाइलाइट : DDC Anupama Singh
    • जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण उपलब्ध
    • यूरिया 13,451.563 एमटी, डीएपी 300.975 एमटी, और एनपीके 6,830.189 एमटी उपलब्ध

आरा: भोजपुर DDC डॉ अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में आरा समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा रबी 2024-25 में विभिन्न फसलों के आच्छादन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में 136,559 हेक्टेयर के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 18,464 हेक्टेयर में बोआई की गई है। इनमें गेहूँ 102,771 हेक्टेयर के विरुद्ध 10,678 हेक्टेयर, चना 11,841 हेक्टेयर के विरुद्ध 2,247.7 हेक्टेयर, मसूर 8,882.3 हेक्टेयर के विरुद्ध 2,195.3 हेक्टेयर, मक्का 988.06 हेक्टेयर के विरुद्ध 156.6 हेक्टेयर, जैव 2,516.2 हेक्टेयर के विरुद्ध 193.48 हेक्टेयर, और अन्य दलहन 582 हेक्टेयर के विरुद्ध 104.3 हेक्टेयर में बोआई की गई है, जो कुल लक्ष्य का 13.52 प्रतिशत है।

बैठक में रबी सीजन 2024-25 में उर्वरकों की आवश्यकता, आपूर्ति, खपत और अवशेषों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीकेएस और एसएसपी जैसे उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण उपलब्ध है और इनकी कोई कमी नहीं है। इस रबी सीजन में यूरिया 13,451.563 एमटी, डीएपी 300.975 एमटी, और एनपीके 6,830.189 एमटी उपलब्ध है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उन्होंने यह भी बताया कि उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जिला पदाधिकारी के आदेश पर छापेमारी दल का गठन किया गया है। यह दल समय-समय पर उर्वरक दुकानों पर औचक निरीक्षण करते हैं। अब तक 106 दुकानों पर छापेमारी की गई, जिनमें से 2 दुकानों में अनियमितताएँ पाई गईं और एक दुकान को निलंबित किया गया।

इसके अलावा, गुणवत्तापूर्ण उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण के दौरान उर्वरकों के नमूने भी संग्रहित किए जाते हैं। इस वर्ष 177 नमूनों के लक्ष्य के विरुद्ध 79 स्थलों से नमूने एकत्र किए गए हैं, जिनकी जांच के लिए पटना भेजी गई है। अब तक 29 नमूनों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। बैठक में जगदीशपुर विधायक राम विषुण सिंह लोहिया, बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पैक्स अध्यक्ष करुण सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक, विस्कोमान के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular