Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में अज्ञात बुजुर्ग की हत्या कर फेंका गया शव बरामद- सनसनी

भोजपुर में अज्ञात बुजुर्ग की हत्या कर फेंका गया शव बरामद- सनसनी

गोली मारकर हत्या की जताई जा रही आशंका

नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव के पुलिया के पास मिला शव

इलाज के दौरान जख्मी आईटीबीपी जवान की मौत-आईटीबीपी के जवान शव लेकर पहुंचे गांव, दी सलामी

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव के पुलिया के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग का हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ। बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है। शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

मृतक के पॉकेट से मिले चार जंतर, तफ्तीश में जुटी पुलिस

एसपी सुशील कुमार ने जारी किया आदेश-13 दारोगा व चार एएसआई को दी गयी नयी जिम्मेदारी

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। पुलिस को घटनास्थल से तलाशी के दौरान मृतक के पॉकेट से चार जंतर भी मिले है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.केएन सिन्हा ने बताया कि बुजुर्ग की मौत गोली लगने से हुई है।

भोजपुर में अज्ञात बुजुर्ग की हत्या कर फेंका गया शव बरामद- सनसनी

हत्या के बाद शव छोड़ घर से भाग निकले ससुराल वाले, धरपकड़ में जुटी पुलिस

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular