Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोएफआईआर दर्ज होने के 75 दिन के अंदर हर हाल में डिस्पोजल...

एफआईआर दर्ज होने के 75 दिन के अंदर हर हाल में डिस्पोजल करें केस: डीआइजी

पीरो अनुमंडल पुलिस कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने दिया टास्क

  • DIG Naveen Chandra Jha हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • पीरो अनुमंडल पुलिस कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने दिया टास्क
    • थानाध्यक्षों को अपने इलाके के सभी अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश
    • कोईलवर और बड़हरा दियारे इलाके में स्थित पुलिस कैंप का भी डीआईजी ने लिया जायजा
    • अपराधियों और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दिया सख्त निर्देश

आरा। शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा (DIG Naveen Chandra Jha) ने शुक्रवार को पीरो अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। उस दौरान डीआईजी द्वारा लंबित कांडों की समीक्षा की गयी। फाइलों का अवलोकन किया और थानाध्यक्षों के साथ अपराध की समीक्षा की गयी। लंबित कांडों की समीक्षा के दौरान डीआईजी ने केस के डिस्पोजल पर काफी जोर दिया। स्पष्ट रूप से कहा एफआईआर दर्ज होने के 75 दिन के अंदर केस को हर हाल में डिस्पोजल करना होगा।

पढ़ें :- इंस्पेक्शन और सुपरविजन नहीं करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई

Republic Day
Republic Day

डीजीपी के दस मिशन के तहत रेप, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के केस को निर्धारित समय के भीतर निस्तारण करने का भी निर्देश दिया। डीआइजी ने थानाध्यक्षों को अपने इलाके के जमानत पर घूम रहे सभी अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने को सख्त निर्देश दिया। क्राइम कंट्रोल के लिए अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अपराधियों पर अंकुश लगाने का टास्क दिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें :- अपराध व अपराधी पर नकेल कसने को लेकर पुरस्कृत हुए इंस्पेक्टर शंभु भगत

आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भी दागियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। उसके बाद डीआइजी ने कोईलवर और बड़हरा दियारे में स्थित तीनों पुलिस कैंप का जायजा लिया। दियारे में अपराधियों घटनाओं और अवैध खनन के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आदेश दिया।

डीआईजी श्री झा ने बताया कि पीरो एसडीपीओ ऑफिस का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थानाध्यक्षों से बातचीत में पता चला कि उनलोगों को अपने इलाके के सभी अपराधियों के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने इलाके के अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी और निगरानी रखने का आदेश दिया गया। कहा कि छ फाइल अपूर्ण मिले, जिसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

पढ़ें :- डीआईजी ने भोजपुर पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर किया पुरस्कृत

निरीक्षण के दौरान एसपी प्रमोद कुमार यादव, पीरो एसडीओ श्रेया कश्यप, एसडीपीओ राहुल सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह और पीरो अनुमंडल के सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे। उससे पहले पीरो पहुंचने पर डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular