Urban Development: भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में गुरुवार को समग्र शहरी विकास योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
- हाइलाइट्स:Urban Development
- डीएम ने जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता देने का आदेश दिया
- अधिक आबादी लाभान्वित हो ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश
आरा: भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में गुरुवार को समग्र शहरी विकास योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार विधान सभा एवं विधान परिषद के माननीय सदस्यों द्वारा चयनित नई योजनाओं की जानकारी साझा की गई।
जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता दें, जो अधिक आबादी को लाभान्वित कर सकें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि इन योजनाओं का प्रारूप एक सप्ताह के भीतर विकास शाखा को उपलब्ध कराएं।
विशेष रूप से, उन्होंने सड़कों के चयन में पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया, जिससे विकास कार्यों का व्यापक लाभ समाज को मिल सके। इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, नगर आयुक्त नगर निगम, कार्यपालक अभियंता वुडको, सहायक अभियंता वुडको, एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत एवं नगर परिषद उपस्थित रहे।