Municipal Bodies of Bhojpur: भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
- हाइलाइट्स:Municipal Bodies of Bhojpur
- PM आवास योजना के लाभार्थियों को सभी किस्तों का भुगतान अविलंब सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
- ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु उपयुक्त भूमि का सीओ से एनओसी प्राप्त कर विकास शाखा को प्रेषित करने का निर्देश
Municipal Bodies of Bhojpur आरा: भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निगम, नगर पंचायत एवं नगर परिषद के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बचे हुए पात्र लाभार्थियों को योजना से अच्छादित करने तथा पूर्व में अच्छादित लाभार्थियों को सभी किस्तों का भुगतान अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों एवं नगर निकायों को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी 2.0) एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, कम्पोस्ट प्लांट एवं सैनिटरी लैंडफिल की स्थापना हेतु अविलंब उपयुक्त भूमि चिन्हित कर संबंधित अंचलाधिकारी से एनओसी प्राप्त कर विकास शाखा को प्रेषित करने का निर्देश दिया।
साथ ही,जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, बिहिया को कार्यपालक अभियंता,पथ प्रमंडल से समन्वय स्थापित करते हुए बिहिया चौरास्ता के पास जलजमाव की समस्या के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, प्रभारी पदाधिकारी (विकास शाखा), नगर आयुक्त (नगर निगम), कार्यपालक अभियंता (बुडको), सहायक अभियंता (बुडको) तथा सभी नगर पंचायत एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।