Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरदाखिल खारिज फर्जीवाड़ा में राजस्व कर्मचारी को डीएम ने किया निलंबित

दाखिल खारिज फर्जीवाड़ा में राजस्व कर्मचारी को डीएम ने किया निलंबित

DM suspended revenue employee: सरकारी जमीन की जमाबंदी कर दिए जाने के मामले में शिकायत मिलने पर स्थानीय सीओ और सदर एसडीओ से अलग-अलग जांच कराई गई। दोनों अधिकारियों की ओर से अलग-अलग जांच रिपोर्ट दी गई। दोनों ही जांच रिपोर्ट में फर्जी तरीके से जमाबंदी कर दिए जाने की पुष्टि की गई।

BIhar/Ara: भोजपुर जिले के संदेश अंचल में सरकारी जमीन का दाखिल खारिज कर जमाबंदी करने के आरोप में डीएम राज कुमार ने गुरुवार को राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। डीएम की इस कार्रवाई के बाद इस तरह के राजस्व कर्मियों में खलबली मच गई है। इस कर्मचारी ने बिहार सरकार के एक ही खाते की अलग-अलग खेसरा की 42 कट्ठा भूमि का फर्जीवाड़ा कर दाखिल खारिज कर जमाबंदी कायम कर दी है। इस मामले में प्रपत्र क गठित करने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में इसका मुख्यालय तरारी अंचल में निर्धारित किया गया है। निलंबन के बाद इसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

विभागीय कार्रवाई के लिए डीआरडीए निदेशक सुनील पांडेय को इसका संचालन पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि सीओ संदेश को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है। संचालन पदाधिकारी को एक माह में जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। सरकारी जमीन की जमाबंदी कर दिए जाने के मामले में शिकायत मिलने पर स्थानीय सीओ और सदर एसडीओ से अलग-अलग जांच कराई गई। दोनों अधिकारियों की ओर से अलग-अलग जांच रिपोर्ट दी गई। दोनों ही जांच रिपोर्ट में फर्जी तरीके से जमाबंदी कर दिए जाने की पुष्टि की गई। इसके बाद प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया गया। इस आधार पर एडीएम के प्रस्ताव पर राजस्व कर्मचारी को निलंबित किया गया।

Pintu
Pintu

DM suspended revenue employee: इस तरह से राजस्व कर्मी ने फर्जीवाड़े को दिया अंजाम

सदर एसडीओ एवं सीओ ने प्रतिवेदित किया कि राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार द्वारा दाखिल खारिज वाद संख्या 12/2021-22 अस्वीकृत होने के बावजूद दाखिल खारिज वाद संख्या 879/ 2020-21 में क्रेता के पक्ष में प्रतिवेदन किया गया। वसीयतनामा के आधार पर बिना प्रोवेट के दाखिल खारिज वाद संख्या 1331/ 2006- 07, मौजा सारिमपुर बचरी, थाना संख्या 183 में बिहार सरकार की भूमि खाता संख्या – 681, खेसरा संख्या- क्रमशः 2653, 2701 एवं 2713 में रकबा क्रमशः 15 डिसमिल, 25 डिसमिल एवं 90 डिसमिल की ऑनलाइन जमाबंदी भाग संख्या 07, पृष्ठ संख्या/ जमाबंदी संख्या – 122 सीओ के गलत तरीके से डोंगल का प्रयोग कर किया गया है।

- Advertisment -

Most Popular