Doctor Vikas एक का सदर अस्पताल तथा दूसरे का निजी क्लिनिक में किया ऑपरेशन
आरा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को फायरिंग के दौरान गोली से जख्मी दो लोगों का चिकित्सक डॉ. विकास (Doctor Vikas) ने ऑपरेशन कर किया। इस दौरान उनके शरीर में लगी गोली के बुलेट को निकाला। एक जख्मी का आरा सदर अस्पताल तथा दूसरे का निजी क्लीनिक में ऑपरेशन कर बुलेट निकाला। गोली से जख्मी दो अन्य लोगों का ऑपरेशन बुधवार को किया जाएगा।
चिकित्सक डॉ विकास ने बताया कि गोली से जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सत्येद्र राम के पैर में लगी गोली का बुलेट सदर अस्पताल के ओटी में ही निकाल दिया गया। वही गोली से जख्मी शहर के विष्णु नगर निवासी अहम यादव का निजी क्लीनिक में ऑपरेशन कर बुलेट निकाला गया। चिकित्सक ने बताया कि गडहनी के पोसवां में गोली से जख्मी दो अन्य लोगों का ऑपरेशन बुधवार को निजी क्लीनिक किया जाएगा।
- जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार को गोली तथा तीन को लगा था छर्रा
भोजपुर में फायरिंग के दौरान गोली एवं छर्रा लगने से सात घायल
बता दें कि मंगलवार की सुबह जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के करजा, गडहनी के पोसवां तथा आरा के विष्णु नगर इलाके में फायरिंग के दौरान 7 लोगों को जख्मी हो गया। इसमें 4 को गोली एवं तीन लोगों को छर्रा लगा था। सभी का इलाज सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. विकास ने किया था।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
एकमात्र भारतीय बल्लेबाज जिन्हें पदार्पण के बाद कभी टेस्ट टीम से बाहर नहीं किया गया