Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsगरीबों के हक की आवाज बुलंद करने वाले थे डॉ. रघुवंश बाबूः...

गरीबों के हक की आवाज बुलंद करने वाले थे डॉ. रघुवंश बाबूः अनवर आलम

आरा शहर के मौलाबाग स्थित राजद के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को आयोजित हुआ (Dr. Raghuvansh Babu) शोक सभा

बिहार: आरा शहर के मौलाबाग स्थित राजद के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को आरा विधान सभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा स्व. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह (Dr. Raghuvansh Babu) को श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा की संयुक्त अध्यक्षता राजद के आरा प्रखंड अध्यक्ष मदन राय एवं आरा महानगर अध्यक्ष ओम प्रकाश व मुन्ना के द्वारा किया गया।

सभा में आरा विधायक डॉ. मो.नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने भाग लिया। सभा का विस्तार जिलाध्यक्ष राजद बीरबल यादव एवं राजद महासचिव रामबाबू पासवान द्वारा किया गया। शोक एवं श्रद्धांजलि सभा में राजद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

शोक सभा में डॉ. मो.नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने कहा कि सामाजिक न्याय, पिछड़ों, दलितों एवं गरीबों के हक में लड़ने वाली बुलंद आवाज उठाने वाले डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह (Dr. Raghuvansh Babu) की अनुपस्थिति से अपूर्णीय क्षति हुई है।गरीबों के हक में उठाने वाली आवाज खामोश हो गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भोजपुर में संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव में सरेराह गर्म पानी डाल कर शख्स की हत्या

जिला राजद अध्यक्ष बीरबल यादव ने कहा कि रघुवंश बाबू के चले जाने से पार्टी ने एक विद्वान नेता को खो दिया है। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. फैयाज उर्फ मुन्ना अंसारी ने कहा कि अगर रघुवंश बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि देना है, तो इस बार बिहार में राजद की सरकार बननी चाहिए।

बैठक में आरा विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रघुवंश बाबू (Dr. Raghuvansh Babu) को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि एवं शोक सभा में इकराम आलम, शमीम अहमद, सुरेश विश्वकर्मा, राजद जिला प्रवक्ता अनंत सिंह, ज्ञानचंद कुशवाहा, वरिष्ठ राजद कार्यकर्ताओं के अलावे राजद के छात्र नेता गांगुली यादव, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर पासवान, मुखिया हरेंद्र यादव, गोठहुला मुखिया बबलू ठाकुर, प्रतिनिधि संजय यादव आदि मौजूद थे।

Ara news कुख्यात प्रीतम यादव समेत 23 अपराधियों को नोटिस, हाजिर होने का आदेश

Bhojpur news राजद कार्यकर्ताओं की टिकट दावेदारी से वर्तमान विधायकों की स्थिति पर पड़ता असर

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular