Anand Nagar Ara जख्मी दुकानदार की तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद निकाला गया बुलेट
खबरे आपकी Anand Nagar Ara आरा शहर में गोलियों वाले डाक्टर के नाम से चर्चित डा. विकास सिंह ने जख्मी दुकानदार की जान बचायी। तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान डाक्टर ने मरीज के पेट में लगी गोली के बुलेट को सफलतापूर्वक निकाल दिया।
डा. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली बायें साइड पेट में लगी थी, जो बड़ी आंत एवं छोटी आंत को डैमेज करते हुए किडनी में फंस गई थी। ऑपरेशन के दौरान उसे निकाल दिया गया है। तकरीबन तीन घंटे चले ऑपरेशन के बाद छोटी आंत और बड़ी आंत व किडनी को रिपेयर कर फंसी गोली को निकाल दिया गया है।
पढ़े :- Jagdishpur Loot : सेल्समैन को गाड़ी सहित ले कर भाग रहे थे लुटेरे,जीपीएस से बची
ऑपरेशन के दौरान मरीज को ओटी टेबल पर ही उसे दो यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया। हालांकि अभी भी जख्मी युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसे अभी 72 घंटे तक आईसीयू में रखा जाएगा। ऑपरेशन के दौरान मूर्छक की भूमिका में डाक्टर उदय मौजूद थे।
बता दें कि शहर के आनंद नगर मोहल्ले में शनिवार की शाम बाइक सवार तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने किराना दुकानदार को गोली मार दी थी। उसे पेट में गोली लगी थी। उसका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है।
पढ़े :- शव को खेत में फेक भाग निकले परिवार वाले,मोबाईल से खुला राज