Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरडंपर की ठोकर ऑटो पलटी, बाप-बेटी समेत तीन जख्मी

डंपर की ठोकर ऑटो पलटी, बाप-बेटी समेत तीन जख्मी

डंपर की ठोकर ऑटो पलटी, बाप-बेटी समेत तीन जख्मी
जख्मियो का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आक्रोशित लोगों ने एक घंटे तक किया रोड जाम
पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार
ईमादपुर थाना क्षेत्र के ईमादपुर थाना के समीप गुरुवार की दोपहर घटी घटना
आरा। भोजपुर के ईमादपुर थाना क्षेत्र के ईमादपुर थाना के समीप गुरुवार की दोपहर डंपर ने सवारियों से भरी एक ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ऑटो पर सवार बाप-बेटी समेत तीन लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए तरारी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया, जिसके कारण एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप्प रहा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंपर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के ऐयार गांव निवासी जनक साह, उनकी पुत्री मंजू कुमारी एवं रोहतास जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के दनवार गांव निवासी शिवनंदन साह का पुत्र दिलीप साह है। जख्मी दिलीप साह आॅटो का चालक है। वर्तमान में तरारी थाना क्षेत्र के तरारी गांव में अपना मकान बनाकर रहता है। इधर जख्मी ऑटो चालक दिलीप साह ने बताया कि वह मोपती बाजार से बाप-बेटी को ऑटो पर बैठाकर उन्हें ईमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव छोड़ने जा रहा था। इसी बीच ईमादपुर थाना के ईमादपुर थाना के समीप पीछे से आ रही डंपर ने उसके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीनों जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तरारी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। इस मामले में इमादपुर थाना इंचार्ज प्रभाष कुमार ने बताया कि घटना के बाद करीब एक घंटे तक स्थानीय लोगों द्वारा रोड जाम किया गया था। हालांकि रोड़ेबाजी की घटना को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने ने बताया कि पुलिस ने डंपर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular