Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsआरा से सुदामा प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाए - अजीत...

आरा से सुदामा प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाए – अजीत कुशवाहा

MLA Ajit Kushwaha: राजद के जिला सचिव राकेश यादव को साथ लेकर छात्र-नौजवानों के साथ डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने शाहपुर नगर पंचायत में जनसम्पर्क किया।

MLA Ajit Kushwaha: राजद के जिला सचिव राकेश यादव को साथ लेकर छात्र-नौजवानों के साथ डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने शाहपुर नगर पंचायत में जनसम्पर्क किया।

  • हाइलाइट :- MLA Ajit Kushwaha
    • डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने शाहपुर नगर पंचायत में किया जनसम्पर्क
    • कहा की झंडे पर तीन तारा पर बटन दबाकर अपनी आवाज लोकसभा में भेजें

आरा/शाहपुर: आरा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के भाकपा- माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी बढ़त दिलाने के लिए राजद के जिला सचिव राकेश यादव को साथ लेकर छात्र-नौजवानों के साथ डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने शाहपुर नगर पंचायत में जनसम्पर्क किया।

जनसम्पर्क के दौरान डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों के शासन काल में छात्रों-नौजवानों को नौकरी देने का वादा कर लाखों लोगों की नौकरियां छीन ली है। शैक्षणिक संस्थानों की फीस में बेतहाशा वृद्धि कर गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश की। देश को आर्थिक संकट में धकेल दिया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

विधायक अजित कुशवाहा ने कहा कि देश में जब पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तब सरकारी कर्मचारियों की पेंशन खत्म कर दी गई। और फिर नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार आई है तो सरकारी नौकरी ही खत्म कर दी गई। उन्होंने कहा कि एक सरकारी नौकरी ही ऐसा साधन था जिससे गरीबों का विकास होता था। आज लोग पेंशन के साथ -साथ सरकारी नौकरी बचाने के लिए भी भाजपा से लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बेरोजगार नौजवान रोजगार के लिए, किसान अपनी फसलों के उचित दाम के लिए, छात्र पढ़ाई के लिए तो महिला मान सम्मान और अधिकार के लिए भाजपा से लड़ रहे हैं। इसतरह से समाज का एक बड़ा हिस्सा अपना अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है

उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान खत्म कर लोकतंत्र और सारा अधिकार को खत्म कर देना चाहती है। इसलिए ऐसी सरकार को हम सब मिलकर सत्ता से बाहर कर दें और संघर्ष के प्रतीक सुदामा प्रसाद को चुनाव चिन्ह झंडे पर तीन तारा पर बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर अपनी आवाज लोकसभा में भेजें। शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो,तीन में जनसम्पर्क के दौरान राजद के जिला सचिव राकेश यादव, नारायण कुशवाहा, कॉमरेड सुधीर सहित अन्य कार्यकर्ता उनके साथ रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular