Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरपुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व भाई-भतीजों का आपराधिक इतिहास खंगाल...

पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व भाई-भतीजों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही ईओयू

Economic Offenses Unit-ईओयू द्वारा भोजपुर एसपी को पत्र लिख मांगा गया आपराधिक रेकॉर्ड

खबरे आपकी आरा। आय से अधिक तथा अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में फंसे भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज और भाई-भतीजों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। इनके आवास और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम अब आठ भाई-भतीजों के आपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुट गयी है।

Republic Day
Republic Day

Economic Offenses Unit-आर्थिक अपराई इकाई थाने में दर्ज केस में अध्यक्ष, उनके भाई और भतीजे सहित आठ हैं आरोपित 

Economic Offenses Unit

इसे लेकर ईओयू द्वारा भोजपुर पुलिस से आठों के खिलाफ दर्ज कांडों की जानकारी मांगी है। इस सिलसिले में आर्थिक अपराध इकाई के एएसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर द्वारा भोजपुर एसपी को पत्र लिखा गया है। उसमें आर्थिक अपराध इकाई थाना कांड संख्या-18/2021 दिनांक 20/9/2021 के अभियुक्तों के खिलाफ जिले के थानों में दर्ज कांडों और आपराधिक इतिहास उपलब्ध कराने की मांग की गयी है। कहा गया है कि बालू खनन, भंडारण या परिवहन से सबंधित या कोई भी कांड दर्ज हो, तो उसकी विवरणी और आपराधिक इतिहास उपलब्ध कराया जाये।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

भोजपुर एसपी को भेजे गये पत्र के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई थाने में दर्ज केस में मुजफ्फरपुर गांव निवासी नरेंद्र कुमार धीरज, उनके भाई सुरेंद्र सिंह, शशिभूषण सिंह, श्याम बिहारी सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजयेंद्र कुमार विमल, अशोक कुमार और भतीजा धर्मेंद्र कुमार आरोपित हैं। उस कांड को लेकर पिछले 21 सितंबर को सभी भाइयों और भतीजे के मकान सहित अन्य प्रतिषठानों पर ईओयू की ओर से छापेमारी हुई थी। उसमें करीब साढ़े नौ करोड़ की संपत्ति का पता चला था। बताया गया था कि संपत्ति आय से कई सौ गुणा अधिक थी। 

ट्रक चालकों से अवैध वसूली के चक्कर में खुल गया काली कमाई का पोल

ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के चक्कर में सिपाही की नौकरी कर धनकुबेर बने नरेंद्र कुमार धीरज और उनके परिवार की काली कमाई का पोल खुल गया। बताया जा रहा है कि नरेंद्र कुमार धीरज बिहार पुलिस में सिपाही की नौकरी करते हैं। वह पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उनका परिवार ट्रांसपोर्ट के अलावे कुछ अन्य व्यवसाय से जुड़ा है।

वैसे तो उनके भाई और भतीजे पर पुलिस की सांठगांठ से पहले से ही अवैध धंधा करने और ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों को परेशान करने के आरोप लगते रहे थे। लेकिन जून माह सहार थाने की पुलिस की मिलीभगत से ट्रक चालकों से अवैध वसूली में संलिप्तता में उनके भाई के पकड़े जाने के बाद विरोध तेज हो गया। उसे लेकर उनके और परिवार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई में शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी। उस आधार पर ईओयू ने जब जांच शुरू की, तो काली कमाई सामने आ गयी। अभी पांच अक्टूबर को भी उनके दो भाइयों के खिलाफ धोखे से तीन के बदले 72 डीसमील जमीन रजिस्ट्री करा लेने का केस किया गया है।

ये भी पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular