Monday, November 17, 2025
No menu items!
HomecareerEducationछात्रों के जीवन और समाज को रोशन करने वाले शाहपुर के आदर्श...

छात्रों के जीवन और समाज को रोशन करने वाले शाहपुर के आदर्श शिक्षक

Educationist from Shahpur: शाहपुर नगर क्षेत्र के शिक्षाविद् श्री भरत कुमार सिन्हा एवं श्री हरेन्द्र कुमार यादव उर्फ़ पिंटू भैया ऐसेही आदर्श शिक्षक हैं जिनके निरंतर प्रयासों एवं समर्पण के फलस्वरूप शाहपुर में शिक्षा का स्तर उन्नत हुआ है

  • हाइलाइट: Educationist from Shahpur
    • शाहपुर के आदर्श शिक्षक: बदल रहे बच्चों की तकदीर

शाहपुर,आरा। देशभर में प्रतिवर्ष 5 सितंबर के दिन को टीचर्स डे यानी कि शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को पूरे देश में ही खासकर स्कूल और कॉलेजों में बड़े ही धूम-धाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के तोहफे इत्यादि देकर उनका आदर सत्कार करते हैं। कई स्कूलों और कॉलेजों में निबंध, भाषण एवं कविताओं की प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जाता है।

पहली बार शिक्षक दिवस वर्ष 1962 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया गया। तबसे लेकर यह परंपरा लगातार जारी है। हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है ताकि हमारे शिक्षकों को उनके अनमोल योगदान के लिए सम्मानित किया जा सके।

इस दिवस का उद्देश्य न केवल शैक्षणिक ज्ञान की महत्ता को स्वीकार करना है, बल्कि उन सिद्धांतों, नैतिक मूल्यों और जीवनदिशा के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं के समर्पण को भी अभिव्यक्त करना है जो वे अपने शिष्यों में प्रवाहित करते हैं। भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान अत्यंत प्रतिष्ठित रहा है, क्योंकि वे ज्ञान तथा मार्गदर्शन से जीवन को सार्थक बनाते हैं।

मां के बाद पहली पाठशाला होते हैं शिक्षक
शिक्षक मां के बाद हमारी पहली पाठशाला माने जाते हैं और हमारे अंधेरे जीवन को उजाले की ओर ले जाने का काम करते हैं। वे हमें ज्ञान देने के साथ ही जीवन को जीने की कला सिखाते हैं, भविष्य में आने वाली चुनौतियों से लड़ने की कला सिखाते हैं और बेहतर भविष्य के निर्माण की प्रेरणा देते हैं।

Educationist from Shahpur – श्री भरत कुमार सिन्हा एवं श्री हरेन्द्र कुमार यादव उर्फ़ पिंटू भैया

शाहपुर नगर क्षेत्र के शिक्षाविद् श्री भरत कुमार सिन्हा एवं श्री हरेन्द्र कुमार यादव उर्फ़ पिंटू भैया ऐसेही आदर्श शिक्षक हैं जिन्होंने न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रण किया, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों और नैतिकता के संदेश को भी प्रभावशाली ढंग से फैलाया। उनके निरंतर प्रयासों एवं समर्पण के फलस्वरूप शाहपुर में शिक्षा का स्तर उन्नत हुआ है और अनेक विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। वे पढ़ाने के साथ-साथ मार्गदर्शक, प्रेरक और समाज का संवेदनशील नागरिक बनना भी सिखाते हैं।

शिक्षक दिवस के इस अवसर पर खबरे आपकी की टीम इन गुरुजनों के दीर्घ जीवन तथा उन्नत स्वास्थ्य की कामना व उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं। हार्दिक शुभकामनाएँ।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular