Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबुजुर्ग ने गले में फांसी लगाकर की खुदकुशी, सनसनी

बुजुर्ग ने गले में फांसी लगाकर की खुदकुशी, सनसनी

Suicide in Hassan Bazaar- मृत बुजुर्ग वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के चकौली गांव निवासी

हसनबाजार ओपी क्षेत्र के हसन बाजार में गुरुवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी बिहार/आरा/पीरो : Suicide in Hassan Bazaar भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत हसन बाजार में गुरुवार की सुबह एक बुजुर्ग ने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृत बुजुर्ग वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के चकौली गांव निवासी स्व.चिंता पंडित के 70 वर्षीय पुत्र रविंद्र पंडित है। वे जिले के हसन बाजार ओपी क्षेत्र के हसन बाजार में किराये का मकान लेकर रहते थे एवं उसी मकान में खैनी की दुकान भी चलाते थे।

इधर, मृतक के बड़े पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे सुबोध कुमार के साथ हसन बाजार में किराये का मकान लेकर रहते थे एवं वही खैनी की दुकान भी चलाते थे। कुछ वर्ष पूर्व उनकी दिमागी हालत खराब हो गई थी, जिसके बाद उनका निजी अस्पताल में ऑपरेशन भी कराया गया था। इसके बाद वे ठीक हो गए थे। इधर, करीब दो वर्षों से दोबारा से उनकी दिमागी हालत खराब हो गई थी। बुधवार की रात वह खाना खाने के बाद घर में सोने गए थे। आज पहले सुबह जब उनका बेटा सुबोध कुमार उन्हें उठाने गया, तो उसने देखा कि वह दीवाल में लगे कुंडी से गमछे से गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

Suicide in Hassan Bazaar

बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी असेश्वरी देवी, चार पुत्र मनोज, प्रमोद, अमोद, सुबोध व दो पुत्री रंजीत एवं संगीता है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी असेश्वरी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़े :- आरा सदर अस्पताल के सभी वार्ड फुल,मरीजों का फर्श पर हो रहा इलाज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular