चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव में सोमवार की सुबह घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप को गांव में सोमवार की सुबह विद्युत करंट से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद लोगो में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर भाकपा माले ने शव उठाने से पुलिस को रोक दिया था।
इलाज के दौरान जख्मी आईटीबीपी जवान की मौत-आईटीबीपी के जवान शव लेकर पहुंचे गांव, दी सलामी
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
बाद में गड़हनी बीडीओ व बिजली विभाग के सहायक अभियंता के आश्वासन पर मामल शांत हुआ। तब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक काउप गांव निवासी स्व. शिवबास राम का 50 वर्षीय पुत्र सुशील पासवान है।
एसपी सुशील कुमार ने जारी किया आदेश-13 दारोगा व चार एएसआई को दी गयी नयी जिम्मेदारी
बताया जाता है कि आज सुबह वह अपने खेत में घास काट रहे थे। जहां बिजली का पोल था। जिसमें अर्थिंग का तार लटक रहा था। घास काटने के दरमियान उनका हाथ अर्थिंग की तार से स्पर्श कर गया। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सरस्वती देवी व दो पुत्र आदि प्रकाश एवं देव कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
हत्या के बाद शव छोड़ घर से भाग निकले ससुराल वाले, धरपकड़ में जुटी पुलिस