- Facebook down हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- दुनिया के कई हिस्सों में बंद हुआ फेसबुक-इंस्टाग्राम
- तकनीकी गड़बड़ी पर लोग जमकर उड़ा रहे हैं मजाक
मेटा की कई सर्विसेज बुधवार रात डाउन हो गई। फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा। कई यूजर्स के फेसबुक अकाउंट अपने आप ही लॉग आउट हो रहे हैं। जबकि इंस्टाग्राम के फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं।
दुनिया के कई हिस्सों में बंद हुआ फेसबुक-इंस्टाग्राम
दुनिया के कई हिस्सों में फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद है। यूजर्स एक्स हैंडल पर शिकायत कर रहे हैं। फेसबुक की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। Downdetector के अनुसार, मेटा की सर्विसेज भारतीय समयानुसार रात 9.10 बजे प्रभावित हुई। फेसबुक एप भी काम नहीं कर रहा।
पढ़ें :- फेसबुक आईडी से धमकाने का वीडियो वायरल, प्राथमिकी दर्ज
सोशल मीडिया यूजर्स को अचानक तब झटका लगा जब मंगलवार (5 फरवरी 2024) की रात को अचानक से फेसबुक चलना बंद हो गया। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया। कुछ लोगों ने अपनी मोबाइल को रीस्टार्ट किया।इसके बावजूद जब रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने खबरें पढ़नी शुरू की। इस बीच पता चला है कि फेसबुक डाऊन (Facebook down) है।
फिलहाल, सोशल मीडिया ऐप की तरफ से इस गड़बड़ी के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। फेसबुक के डाऊन होने से जहां कुछ लोग परेशान हैं। वहीं कुछ लोग इस तकनीकी गड़बड़ी पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग मजेदार मीम्स भी साझा कर रहे हैं।
पढ़ें :- पत्नी के फेसबुक चलाने से परेशान होकर पति ने कर दी जमकर पिटाई