Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया में नकली कीटनाशक का कारोबार: आरोपी फरार

बिहिया में नकली कीटनाशक का कारोबार: आरोपी फरार

Fake pesticide business in Bihiya: नकली कीटनाशक बनाने को लेकर पुलिस ने की छापेमारी

बिहार/भोजपुर/बिहिया:खबरे आपकी (जितेंन्द्र कुमार) बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित डाकबंगला चौक के समीप बुधवार को पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर घर से भारी मात्रा में नकली कीटनाशक, खाली बोतल व रैपर बरामद किया है। मामले को लेकर संबंधित कंपनी के उत्पाद जांचकर्ता व मधुबनी जिला निवासी रंजीत कुमार सिंह के आवेदन पर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

BK

बिहिया थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कीटनाशक बनाने वाली कंपनी पीआई इंडस्ट्री लिमिटेड के उत्पाद जांचकर्ता ने कहा है कि बिहिया में काफी दिनों से उनकी कंपनी का नकली कीटनाशक बनाकर बेचा जा रहा था। इस मामले की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा बिहिया में जांच की गयी तो मामले को सही पाया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Fake pesticide business in Bihiya: घर से बरामद हुआ भारी मात्रा में नकली कीटनाशक

Fake pesticide business in Bihiya

कंपनी के उत्पाद जांचकर्ता के बयान पर बुधवार की शाम पुलिस ने डाकबंगला चौक के समीप स्थित एक घर में छापेमारी की तो वहां से संबंधित कंपनी के 100 एमएल मात्रा वाले 128 बोतल नकली कीटनाशक, कंपनी का मार्का लगे 320 खाली बोतल, 15 हजार रैपर व 300 पीस बोतल का ढक्कन बरामद किया गया। पुलिस को दिये गये आवेदन में बिहिया निवासी विजय कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

चार घंटों तक लगे ब्लॉक के कारण हलकान रहे रेलयात्री

बिहिया। दानापुर रेलमंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर गुरूवार को लगाये गये ब्लॉक के कारण अप व डाउन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा जिसको लेकर रेलयात्री काफी हलकान रहे।जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक यानि चार घंटों तक अप व डाउन में लगाये गये ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा जिसके कारण यात्रा के लिए स्टेशन पहुंचे यात्रियों को ट्रेनों का घंटों इंतजार करना पड़ा।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular