smuggling ganja 25 किलो, करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व बाइक बरामद
आरा। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने गांजा तस्करी (smuggling ganja) में बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के घर से 25 किलो गांजा, करीब डेढ़ लाख रुपये, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू एक अपाची बाइक और पांच पीस चीलम बरामद किया गया है। पकड़े गये तस्करों में नगरी गांव निवासी कमलेश पांडेय और उनके पुत्र सुशील पांडेय उर्फ निशांत पांडेय हैं।
पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार नगरी गांव निवासी कमलेश पांडेय के घर गांजा की बिक्री की सूचना मिली। उस आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर कमलेश पांडेय के घर छापेमारी की। तब उनके घर से 25 किलो गांजा, एक लाख 45 हजार रुपये, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक अपाची बाइक और मिट्टी के पांच चीलम बरामद किये गये। उसके बाद बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार बरामद रुपये भी गांजा तस्करी के बताये जा रहे हैं। पुलिस दोनों से तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। विदित हो कि नगरी गांव में पूर्व में गांजा तस्करी को लेकर छापेमारी होती रही है। पूर्व में गांजा तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
भोजपुर में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग, तीन को लगी गोली