Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरघरेलू विवाद में पत्नी ने पति को जमकर पीटा,जख्मी

घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को जमकर पीटा,जख्मी

New Sheetal Tola of Ara: घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को धारदार हथियार से किया जख्मी

शहर के न्यू शीतल टोला मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर घटी घटना

BK

खबरे आपकी बिहार आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर घरेलू विवाद को लेकर एक पत्नी ने अपने ही पति को धारदार हथियार से मारकर उसे जख्मी कर दिया। लहूलुहान हालत मे उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

New Sheetal Tola of Ara:आरा नवादा थाना के न्यू शीतल टोला मे हुई मारपीट

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला मोहल्ला निवासी जिलाल ठाकुर का 32 वर्षीय पुत्र मिथिलेश ठाकुर है। इधर, मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि आज दोपहर जब वह घर के खर्च का पैसा अपनी मां को दे रहा था तभी उसकी पत्नी पहुंची और घर खर्च का पैसा मांगने लगी। पत्नी सारा पैसा खुद को देने के लिए कह रही थी। इसी बात को लेकर उसकी और पत्नी की तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते ठाकुर और ठकुराइन मे बात बहुत बढ़ गई।

पैसे ना देने से नाराज ठकुराइन ने धारदार हथियार उठाकर ठाकुर पर चला दिया और मार-मार कर उसे जख्मी कर दिया। जिसके बाद जख्मी हालत मे उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हालांकि इस मामले में जख्मी युवक मिथलेश ठाकुर के द्वारा स्थानीय थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular