Firing at Arrah birthday party: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित होटल में बुधवार की शाम हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है।
- हाइलाइट्स: Firing at Arrah birthday party
- गोली से जख्मी युवक के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
- नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित होटल में हुई थी मारपीट व फायरिंग
Firing at Arrah birthday party : आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित होटल में बुधवार की शाम हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। गोली से जख्मी महादेवा रोड़ निवासी आशीष कुमार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दर्ज प्राथमिकी में जख्मी द्वारा कहा गया है कि बुधवार की शाम वह रमना मैदान घूमने गया था। तभी उसके दोस्त शिव शंकर सोनी ने उसे काॕल कर बताया गया कि बाबू बाजार स्थित होटल में मारपीट हो रही है। जिसके बाद वह वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि दो पक्ष आपस मारपीट कर रहे हैं।
इसके बाद जब वह होटल की सीढ़ी पर चढ़ने रहा था। तभी ऊपर से फायरिंग कर दी गई। इस दौरान उसे गोली लग गई और वह जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए पहले बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से सदर अस्पताल ले जाया गया।
जहां से उसे आरा शहर के जज कोठी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वही जख्मी युवक आशीष कुमार द्वारा 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उधर, पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।