Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यआरा के दो पूजा समितियों पर प्राथमिकी

आरा के दो पूजा समितियों पर प्राथमिकी

Durga Puja committees of Arrah-नियम का उल्लंघन करने पर आरा के दो पूजा समितियों पर प्राथमिकी

दो पूजा समिति के अध्यक्ष और 20 सदस्य नामजद, 10 अज्ञात भी आरोपित

Bharat sir
Bharat sir

खबरे आपकी आरा। मां दुर्गा के विसर्जन जुलूस के दौरान नियम का उल्लंघन करना आरा शहर के दो पूजा समितियों को काफी महंगा पड़ गया। इसको लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें पूजा समिति के अध्यक्ष और 20 सदस्य को नामजद एवं 10-10 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Durga Puja committees of Arrah-टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत के लिखित आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी

टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत ने बताया कि शनिवार को शहर में मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया था। इस दौरान शिवगंज सपना सिनेमा रोड एवं जेल रोड (रूपम सिनेमा) पूजा कमेटी द्वारा विसर्जन जुलूस के दौरान वाहन पर डीजे साउंड लगाया गया था। इसके अलावे निर्धारित संख्या से काफी अधिक लोग विसर्जन जुलूस में शामिल थे। इसको लेकर दोनों पूजा कमेटी के अध्यक्ष, 20-20 सदस्य को नामजद तथा अन्य 10-10 अज्ञात को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में 188,3 ईपिडेमिक डिजीज एक्ट तथा 9 लाउडस्पीकर एक्ट की धारा लगाई गई है।

थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि दोनों पूजा समितियों पर 3-3 साल तक मूर्ति नहीं उठाने का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular