Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरमैनेजर की हत्या में पार्षद पुत्र सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी

मैनेजर की हत्या में पार्षद पुत्र सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी

खबरे आपकी/बिहार/आरा: ईंट-भट्ठा मैनेजर Mantosh की हत्या को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पिपरहियां गांव निवासी मृतक मैनेजर के पिता गंगा प्रसाद के बयान पर केस किया गया है। उसमें विराम यादव, रामबाबू यादव, छोटू यादव और जट्टा यादव को आरोपित किया गया है। चारों इब्राहिमनगर के रहने वाले हैं। इनमें विराम यादव की मां वार्ड पार्षद और पिता सीताराम यादव पूर्व पार्षद हैं। हालांकि प्राथमिकी में हत्या का कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है। इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है। सीताराम यादव के एक पुत्र पर बीस रोज पहले भी बक्सर के एक राजमिस्त्री को गोली मारने का आरोप लग चुका है।

Mantosh murder- ईट्ट भट्टे पर लगे सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा

Mantosh Murder
Mantosh murder- ईट्ट भट्टे पर लगे सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा

आरा। ईंट-भट्ठे पर मैनेजर Mantosh की गोली मारकर हत्या करने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। उसमें बदमाशों की पूरी करतूत दिख रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुबह करीब तीन बजकर 23 मिनट पर दो की संख्या में बदमाश चिमनी पहुंचते है। दोनों चिमनी का गेट खोलकर अंदर घुंसते हैं। वहां मैनेजर मच्छरदानी लगाकर सो रहा था। बगल में एक दो अन्य युवक भी थे।

गेट खोल पहले मैनेजर को जगाया, फिर दाग दी गोलियां

अंदर घुंसने के बाद शर्ट-पैंट पहना एक बदमाश मैनेजर को जगाता है। उसके बाद टी-शर्ट पहने हुये दूसरा बदमाश ताबड़तोड़ मैनेजर पर तीन गोलियां दाग देता है। उसके बाद दोनों वहां से भाग जाते हैं। गोली की आवाज सुन मैनेजर के बगल में सो रहा युवक भी जग जाता है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही बदमाशों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है।

पढ़े : स्वर्ण पदक से सम्मानित कथक गुरु देश के राष्ट्रपति व् प्रधानमत्री के समक्ष कर चुके हैं कथक प्रस्तुत

बता दें कि इब्राहिम नगर में दो गुटों के बीच करीब तीन साल से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इसे लेकर कई बार फायरिंग और हिंसक संघर्ष हो चुकी है। कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। 

पढ़े : शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव में युवक की हत्या,शादी की खुशी वाले घर मे छाया मातम 

पढ़े : आरा-बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ाया

- Advertisment -

Most Popular