Friday, April 4, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में पिकअप पर लदे गेहूं के बोझा में लगी आग

भोजपुर में पिकअप पर लदे गेहूं के बोझा में लगी आग

Fire pickup in Rampur Bihiya: बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने पिकअप पर लदे बोझा में आग पकड़ लिया

  • पिकअप पर लदे बोझा जलकर नष्ट, वाहन आग की भेंट चढ़ने से बचा
  • बिहिया प्रखंड अंतर्गत फिनगी पंचायत स्थित रामपुर गांव के बधार की घटना

Bihar/Ara/Bihiya: गेहूं के बोझा को पिकअप पर लादकर खेत से खलिहान में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान नीचे तक लटक रहे बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार से निकली चिंगारी ने पिकअप पर लदे बोझा में आग पकड़ लिया। गेहूं के बोझा में आग लगने पर अफरा-तफरी मच गयी।

BK

मामला भोजपुर जिला के बिहिया प्रखंड अंतर्गत फिनगी पंचायत स्थित रामपुर गांव (Fire pickup in Rampur Bihiya) के बधार में पिकअप वाहन पर लदे गेहूं के बोझा में आग लग जाने से पिकअप पर लदे सभी बोझा जलकर नष्ट हो गये तथा वाहन को भी हल्की क्षति पहुंची।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

जानकारी के अनुसार बधार में रखे गेहूं के बोझा को पिकअप पर लादकर खलिहान में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान नीचे तक लटक रहे बिजली के 11 हजार वोल्ट के तारों से निकली चिंगारी से पिकअप पर लदे बोझा में आग पकड़ लिया।

गेहूं के बोझा में आग लगने पर चालक व स्थानीय लोगों द्वारा जैसे-तैसे गेहूं के बोझा को नीचे फेंका गया, हालांकि फसल को काफी नुकसान हो चुका था। स्थानीय लोगों की तत्परता से पिकअप वाहन आग की भेंट चढ़ने से बच सका। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मची रही।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular