Firing at Arrah Railway Station: आरा रेलवे स्टेशन पर फायरिंग की घटना में तीन लोगों की जान गई है। यह घटना प्रेम प्रसंग की बताई जा रही है। मृतकों में अमन कुमार असनी एवं अनिल कुमार और आयुसी भेलाई के है बताया जा रहा है।
- हाइलाइट्स: Firing at Arrah Railway Station
- सिरफिरे आशिक ने युवती समेत दो को गोली मार की हत्या, फिर खुद को गोली मार की खुदकुशी
- आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के बीच फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार की शाम घटी घटना
आरा: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के बीच फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार की देर शाम सिरफिरे आशिक ने युवती समेत दो को गोली मार हत्या कर दी। इसके बाद खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। सूचना पाकर रेल थाना पुलिस आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
घटना को लेकर अप एवं डाउन की ओर जाने वाली ट्रेनों को कुछ देर के लिए अलग-अलग स्टेशन पर रोक दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल व गोली का खोखा बरामद किया है। एफएसएल एवं पुलिस अफसरों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
बताया जाता है कि युवती अपने किसी करीबी के साथ ट्रेन द्वारा कही जाने वाली थी। इसी बीच सिरफिरा आशिक प्लेटफार्म नंबर 2-3 के बीच फुट ओवरब्रिज पर पहुंच गया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवती और उसके करीबी को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। युवती समेत दो की गोली मारकर हत्या की गई है। इसके बाद आरोपित ने खुद को गोली मार लिया है। मृतक के परिजन आ गए हैं। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।