Monday, May 12, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़आरा में गायडाढ़ पूजा के दौरान फायरिंग: तीन बच्चों को लगी गोली,...

आरा में गायडाढ़ पूजा के दौरान फायरिंग: तीन बच्चों को लगी गोली, जख्मी

Gaidadh Puja – Arrah Firing: परंपरागत गायदाढ़ पूजा के दौरान आरा के नवादा थाना क्षेत्र में कर्मनटोला के रस्सी बगान में हवाई फायरिंग/हर्ष फायरिंग के कारण 3 बच्चों को गोली का छर्रा लग गया और तीनों को अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा वे खतरे से बाहर हैं।

  • हाइलाइट :-
    • कर्मनटोला के रस्सी बगान में फायरिंग की वारदात से मची सनसनी
    • सूचना मिलने पर तुरंत नवादा थाना पुलिस पहुंचकर करवाई में जुटी

Gaidadh Puja – Arrah Firing आरा/भोजपुर:आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र में कर्मनटोला के रस्सी बगान में सोमवार की शाम गायडाढ़ पूजा के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात से सनसनी और भगदड़ मच गयी। फायरिंग की इस वारदात में तीन बच्चे गोली लगने से गंभीर रूप जख्मी हो गए। इनमें दो के हाथ में गोली लगी है जो आर-पार हो गयी है, जबकि एक के प्राइवेट पार्ट के पास गोली लगी है। तीनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ला निवासी सुनील पासवान का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, राजन साव का आठ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और धीरज कुमार का 11 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार शामिल है। सूचना मिलने पर तुरंत थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत और एसआई चंदन कुमार पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे। थानाध्यक्ष ने घायलों से मिल घटना के संबंध में जानकारी ली।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर दी गयी है। छापेमारी की जा रही है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कहा की परंपरागत गायदाढ़ पूजा के दौरान नवादा थाना क्षेत्र में कर्मनटोला के रस्सी बगान में हवाई फायरिंग/हर्ष फायरिंग के कारण 3 बच्चों को गोली का छर्रा लग गया और तीनों को अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस फायरिंग करने वाले का नाम पता कर ली है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी आरंभ कर दी है। जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ प्रयुक्त आग्नेयास्त्र का सत्यापन कर इस पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही।

बताया जा रहा है कि सोमवार को बच्चे कर्मनटोला के रस्सी बगान मोहल्ले में गायडाढ़ पूजा देखने गये थे। तभी हर्ष फायरिंग के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी। इसमें तीनों बच्चों को गोली लग गयी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर टोला निवासी के ही एक युवक द्वारा गोली चलाने की बात सामने आ रही है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!