आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में दुकान खाली कराने को लेकर फायरिंग किये जाने की घटना सामने आयी है। इसे लेकर दुकान मालिक मंटू कुमार पांडेय द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
जगदीशपुर के ज्ञानपुरा गांव निवासी वीर चंदन ने देश की खातिर दे दी जान
कहा गया है कि मौलाबाग में उनका पिता के नाम से मकान है। उसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। मकान के दो साइड में कुछ दुकान भी है। एक दुकान खुद उनकी है। रात करीब आठ बजे वह अपनी दुकान पर थे। तभी मुंह पर मास्क लगाये दो लोग पहुंचे और एक दुकान पर एक पर्ची रख दी। उस पर दुकान खाली करने की बात लिखी गयी थी। दुकान खाली नहीं करने पर एक माह के अंदर मर्डर करने की धमकी भी दी गयी।
भोजपुर में सड़क हादसे के दौरान मुजफ्फरपुर के युवक की मौत
इस दौरान एक युवक द्वारा दूसरी बंद दुकान के शटर पर गोली चला दी गयी। इससे शटर में छेद हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाग गये। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर रही है।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
आरा में दो दोस्तों को मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंका- इंटर के छात्र की मौत