Firing in Arrah Hotel: आरा शहर के बाबू बाजार स्थित होटल डायमंड इन में पहली जनवरी को लाइसेंसी हथियार से फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
- हाइलाइट्स: Firing in Arrah Hotel
- अनुज्ञप्तिधारी को अपना हथियार संबंधित थाना में जमा करने का आदेश
Firing in Arrah Hotel: आरा शहर के बाबू बाजार स्थित होटल डायमंड इन में पहली जनवरी को लाइसेंसी हथियार से फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। वही अनुज्ञप्तिधारी को अपना हथियार थाना में जमा करने का निर्देश दिया गया है।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा शुक्रवार की शाम दी गई। एसपी ने बताया कि 1 जनवरी को शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार रोड स्थित होटल के पास बर्थडे पार्टी में विवाद को लेकर टाउन थाना क्षेत्र के महादेव रोड निवासी 18 वर्षीय आशीष कुमार को गोली मार दी गई थी।
युवक को एक गोली दाहिने साइड गर्दन एवं दूसरी गोली कमर के नीचे दाहिने साइड स्क्रोटम में लगी थी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया था। पुलिसिया जांच एवं वीडियो फुटेज के आधार पर पता चला कि जिस हथियार से फायरिंग की गई थी वह लाइसेंसी है।
इस संबंध में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा हथियार का लाईसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजा गया। इस मामले में उनकी अनुशंसा पर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया द्वारा संबंधित व्यक्ति के हथियार लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। साथ ही, अनुज्ञप्तिधारी को अपना हथियार संबंधित थाना में जमा करने का आदेश दिया गया है।