Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा सिविल कोर्ट के समीप गोलीकांड में शामिल मुख्य लाइनर गिरफ्तार

आरा सिविल कोर्ट के समीप गोलीकांड में शामिल मुख्य लाइनर गिरफ्तार

मुख्य लाइनर आदित्य मिश्रा गिरफ्तार

Arrah Court Firing: आरा सिविल कोर्ट मुख्य गेट के बाहर वाहन स्टैंड के समीप बुजुर्ग गोपाल चौधरी को गोली मारे जाने मामले में भोजपुर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है।

Arrah Court Firing हाइलाइट :- खबरे आपकी

BK

आरा सिविल कोर्ट मुख्य गेट के बाहर वाहन स्टैंड के समीप बुजुर्ग गोपाल चौधरी को गोली मारे जाने मामले में भोजपुर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। इस कांड में शामिल मुख्य लाइनर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित गजराजगंज ओपी अंतर्गत महुली गांव निवासी शत्रुधन मिश्रा का पुत्र आदित्य मिश्रा एवं मिठू है। इसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। मोबाइल से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। पूर्व से चले आ रहे पुरानी अदावत में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़ें :- आरा सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली

आरा सिविल कोर्ट के मुख्य गेट के सामने वाहन स्टैंड के समीप हुआ था हमला

इधर, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि 29 फरवरी 2024 को जख्मी गोपाल चौधरी उनके बेटे गौतम चौधरी 2016 में हुए हत्याकांड मामले में तारीख पर हाजिर होने के लिए कोर्ट आए थे । कोर्ट से डेट मिलने के बाद दोपहर 1:10 पर अपने घर जाने के लिए जैसे ही कोर्ट गेट से बाहर निकले तभी बाइक स्टैंड के पास अचानक जानलेवा हमला करते हुए जख्मी गोपाल चौधरी को गोली मार दी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पढ़ें :- कुख्यात गैंगस्टर रंजीत चौधरी और उसके भतीजे समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रेलवे ओवरब्रिज से पुलिस लाइन की तरफ जाने वाले रास्ते से मुख्य लाइनर आदित्य मिश्रा गिरफ्तार

जख्मी के पुत्र गौतम चौधरी संबंधित थाना में धनगाई थाना के दलीपपुर गांव निवासी सुशील शाह, बेलूर गांव निवासी रंजीत चौधरी एवं पूर्व में मारे गए हेमंत चौधरी के पुत्र मनीष चौधरी को नामजद एवं तीन अज्ञात को आरोपित किया गया था। कांड को गंभीरता से लेते हुए एसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सूत्र के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इस दौरान नवादा थाना अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज से पुलिस लाइन की तरफ जाने वाले रास्ते से मुख्य लाइनर आदित्य मिश्रा को धर-दबोचा गया ।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि वारदात के समय पकड़ा आरोपित आदित्य अन्य साथियों के साथ कोर्ट कैंपस से लेकर आने जाने लोगों पर नजर बनाए हुए रखा था। जैसे ही जख्मी गोपाल चौधरी कोर्ट से बाहर निकले। तभी आदित्य के द्वारा शूटरों को सूचना दी गई । गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में अपनी स्वीकरोक्ति बयान में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है ।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular

आरा सिविल कोर्ट मुख्य गेट के बाहर वाहन स्टैंड के समीप बुजुर्ग गोपाल चौधरी को गोली मारे जाने मामले में भोजपुर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है।आरा सिविल कोर्ट के समीप गोलीकांड में शामिल मुख्य लाइनर गिरफ्तार