Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबाढ़ का कहर: देखें प्रभावित गांव और बाधित पथों की लिस्ट

बाढ़ का कहर: देखें प्रभावित गांव और बाधित पथों की लिस्ट

खबरे आपकी आरा/शाहपुर: Shahpur zone गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बाढ़ के पानी से अब कई गांव घिर चुके है! कई पथों पर बाढ़ का पानी चढ़ने से गावों का संपर्क टूट चूका है! अंचल क्षेत्र के प्राय सभी गांव के सड़कों पर बाढ़ का पानी भर चुका है और आवागमन बाधित हो चुका है। लोगों को अब नाव ही एकमात्र सहारा है।

Shahpur zone-शाहपुर अंचल के बाढ़ के घिरे गांव: टीकापुर, रतनपुरा, ओझापट्टी सेमरिया, भैसहा टोला, बरिसवन, लसकरा, टिकठ्ठी, दुधघाट, गोसाईपुर, नरगदा, सोनवर्षा, ओझवलिया, रामचंद्र सेमरिया, पांडेयपुर, महारजा, धर्मागतपुर, दिलमनपुर, दामोदरपुर, गंगापुर,नंदपुर, भुसाहुला, जवइनिया, चक्की नौरंगा, पुरुषोत्तमपुर, सारंगपुर, सुरेमनपुर, लक्षुटोला, राजपुर, चारघाट, चनउर, खरौनी, लालू डेरा, नंदलाल डेरा, माधोपुर, तुलसी डेरा, रमकरही, मरचइया डेरा, सैया डेरा, पंचकोड़ी डेरा, करीमन डेरा, रामदयाल ठाकुर का डेरा, बहोरनपुर, लक्ष्मणपुर, गोविंदपुर, पहरपुर, बरिसवन, सेमरिया, बेमारी, देवाइचकुंडी, हरिहरपुर, सुहियां, सोनकी, होरिल छपरा, पिपरा, धमवल, हिरखी पिपरा, बुझाराय का डेरा, दलन छपरा, बरसिंघा टोला, धवरी, रमडीहरा

Republic Day
Republic Day

पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शाहपुर के इन पथों पर चढ़ा बाढ़ का पानी– रमदतही-दलन छपरा पथ, शाहपुर-गोपालपुर पथ, तटबंध-लक्षुटोला पथ, शाहपुर-सेमरिया पथ, सेमरिया-बरिसवन पथ, सोनकी-हिरखी पिपरा पथ, गौरा-चनौर पथ, कारनामेपुर-लालू डेरा पथ, सुहियां-बुझाराय का डेरा पथ, माधोपुर-करीमन ठाकुर डेरा पथ, पुरूषोत्तमपुर-लक्षुटोला पथ, दामोदरपुर-नौरंगा पथ, बरिसवन-चमरपुर, राजपुर-चारघाट, करजा-चारघाट पथ, हरिहरपुर-बेमारी पथ, बिलौटी-नारगदा पथ, नारगदा-गरेया पथ, चमरपुर-बहोरनपुर पथ पर चढ़ा बाढ़ का पानी।

पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत

अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा ने बताया कि अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 15 सरकारी नावों का परिचालन शुरू करा दिया गया है। साथ ही 600 पॉलिथीन शीट तटबंध पर आश्रय लिए लोगो के बीच वितरण किया गया है। वही बांध पर ही प्रभावित लोगों के पेयजल के लिए 9 चापाकल का गड़ाव शुरू हो चुका है और 9 शौचालय भी बनवाया जा रहा है। जबकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों तक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सको की टीम बनाई गई है।

shahpur zone
flood affected villages of shahpur zone

अंचलाधिकारी ने बताया कि शाहपुर अंचल क्षेत्र के दामोदरपुर, लक्षुटोला, बहोरनपुर, बरिसवन तथा सुहियां पंचायत पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित है। जबकि लालू के डेरा, सेमरिया ओझापट्टी, गौरा, करजा, हरिहरपुर पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित है। इन पंचायतों के करीब 90 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है।

पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular