बंदी के बावजूद मंगलवार को खुली हैं कई दुकानें
शर्तो के आधार पर सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दुकाने खोलने का है आदेश
आरा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर जहां आरा जिला प्रशासन दिन-रात एक करके मेहनत कर रहा है। वही लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को बंदी के बावजूद भी आरा शहर के जेल रोड की कई दुकानें खुली रही। जहां लोग खरीदारी करते दिखे।
घटना का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन में जुटी
आलम यह था कि दुकानें खुलने से सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा शर्तो के आधार पर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।
बावजूद इसके अधिकांश दुकानें खुली हुई है। ऐसे में दुकानदारों को जिला प्रशासन के कार्रवाई का तनिक भी भय नहीं है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व आरा सदर एसडीओ ने दो-तीन दुकानों को सील किया था। इसके बाद दुकानदारों में थोड़ा भय व्याप्त हुआ था।