मुख्यालय को भेजा गया प्रस्ताव
बबूरा, हरिगांव, अखगांव व मनैनी में खोले जायेंगे नये आउट पोस्ट
बबुरा ओपी का प्रस्ताव हुआ स्वीकृत, जमीन भी चिन्हित
बिहिया चौरास्ता पर बनेगा नया थाना भवन, यातायात थाना जायेगा धरहरा
मिथुन हत्याकांड-प्राथमिकी में मिथुन के पिता ने रंगदारी नहीं देने पर हत्या का लगाया आरोप
आरा।भोजपुर जिले के भवन विहीन थानों के लिये अच्छी खबर है। इन थानों के दिन बहुरने वाले हैं। सालों से जर्जर व दूसरों के मकान में चल रहे इन थानों को जल्द ही अपना भवन होगा। इसमें कुछ थानों के लिये जमीन का चयन कर लिया गया है। कुछ के लिये प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
बबुरा ओपी का प्रस्ताव हुआ स्वीकृत, जमीन भी चिन्हित
साथ ही क्राइम कंट्रोल करने के लिये भोजपुर जिले में चार नये आउट पोस्ट भी खोले जायेंगे। इसके लिये प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। बबुरा, हरिगांव, अखगांव व मनैनी में ओपी खोले जाने का प्रस्ताव है। इनमें बुबुरा में बनने वाले ओपी के प्रस्ताव पर मुख्यालय की मुहर भी लग गयी है। जमीन का चयन भी कर लिया गया है। एसपी सुशील कुमार ने इसकी जानकारी दी।
संदेश विधायक की करीब 12 करोड़ की अचल संपत्ति पर प्रशासन की नजर
बिहिया चौरास्ता पर बनेगा नया थाना भवन, यातायात थाना जायेगा धरहरा
उन्होंने बताया कि भोजपुर जिले के भवनरहित थानों व ओपी के लिए जमीन अधिग्रहण और भवन निर्माण के लिये प्रस्ताव भेजा गया है। बिहिया थाने के नये भवन के लिये चौरास्ता के पास जमीन देखी गयी है। साथ ही पुराने भवन में टीओपी खोला जायेगा। वहीं सिन्हा ओपी के भवन के जमीन के लिये भी जमीन का चयन हो गया है। भुगतान भी कर दिया गया है। खवासपुर व धोबहां ओपी के लिये भी जगह का चुनाव किया गया है। यातायात थाना धरहरा में शिफ्ट किया जायेगा। इसके लिए धरहरा चौकी की जमीन चिन्हित की गयी है। उन्होंने बताया कि भोजपुर जिले के बबुरा, अखगांव, हरीगांव व मनैनी में ओपी खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बबुरा में ओपी के लिये भेजा गया प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। जमीन भी चयनित कर ली गई है।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
हत्या के पीछे वर्चस्व की भी चर्चा, एक कुख्यात का भी आ रहा नाम=पढिए पुरी खबर विस्तार से…