Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटएसपी की अर्धशतकीय पारी से प्रशासन एकादश विजयी

एसपी की अर्धशतकीय पारी से प्रशासन एकादश विजयी

Friendly cricket match in Arrah-एकता दिवस पर पुलिस केंद्र में नागरिकों व पुलिस कर्मियों के बीच हुआ फ्रेंडली क्रिकेट मैच

सफाई कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन, एकता की दिलायी गयी शपथ

खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनी। इस अवसर पर पुलिस लाइन में खेलकूद और साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेलकूद के तहत पुलिस और नागरिकों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें एसपी विनय तिवारी की अर्धशतकीय पारी और एएसपी हिमांशु की घातक गेंदबाजी से पुलिस की टीम 15 रनों से विजयी रही।

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

Friendly cricket match in Arrah- एएसपी और सागर तिवारी को मैन ऑफ द मैच

एसपी के नेतृत्व के पुलिस की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस दौरान एसपी ने 38 गेंदों में धुआंधार 54 रन की पारी खेली। उनकी अर्धशतकीय पारी से पुलिस टीम ने सौ रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी नागरिक की टीम एएसपी की घातक गेंदबाजी के सामने देर तक नहीं टिक सकी। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन 3 विकेट हासिल किया। विपक्षी टीम 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नागरिक की टीम की ओर से कृष्णा ने 25 रन की पारी खेली। शानदार प्रदर्शन करने वाले एसपी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। एएसपी और सागर तिवारी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच के सफल संचालन में माधव स्टार की विशेष भूमिका रही। मैच में नागरिक टीम का नेतृत्व भोजपुर के क्रिकेट प्रशिक्षक माधव कुमार ने किया। 

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

साफ-सफाई के बाद पुलिस कर्मियों ने ली एकता और सुरक्षा की शपथ

Ara
Ara

आरा। एकता दिवस की शुरुआत सुबह करीब सात बजे सफाई अभियान से हुई। इस अवसर पर सभी पुलिस झाड़ू लेकर सड़क पर उतर गये। एसपी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में सड़कों की सफाई की गयी। उसके बाद दोस्ताना मैच और कार्यक्रम के अंत में शपथ ली गयी। इस मौके पर एसपी द्वारा पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुये देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान देने का संकल्प दिलायी गयी। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय और मेजर सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका 

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular