Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी, मुखिया पति ने की मदद

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी, मुखिया पति ने की मदद

Gajiyapur road accident: पूर्वी गुंडी पंचायत के मुखिया पति आनंद गोपाल पंडित सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजन घटना की पूरी जानकारी ली

  • जख्मी युवक का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
  • सिन्हा ओपी क्षेत्र के गजियापुर बांध के समीप रविवार की शाम घटी घटना

Bihar/Ara: आरा। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के सिन्हा ओपी अंतर्गत गजियापुर गांव स्थित बांध के समीप रविवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव चमन के डेरा निवासी भगवान राय का 36 वर्षीय पुत्र रविंद्र राय है।

Gajiyapur road accident: इधर, रविंद्र राय के भाई चिंटू राय ने बताया कि उनका पिकअप भाड़े में चलता है। जिसको लेकर वह पिकअप लेकर गजियापुर गांव गए थे। इसके बाद पिकअप देकर जब वह बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को चकमा दे दिया। बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर पूर्वी गुंडी पंचायत के मुखिया पति आनंद गोपाल पंडित सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजन घटना की पूरी जानकारी ली।

- Advertisment -

Most Popular