Sunday, March 16, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरकिताब लेने गयी किशोरी के साथ गैंग रेप, वीडियो बना किया वायरल

किताब लेने गयी किशोरी के साथ गैंग रेप, वीडियो बना किया वायरल

जगदीशपुर थाना के कंवरा पावर ग्रिड के पास की घटना

आरा। भोजपुर जिले में किताब लेकर मौसी के घर से लेकर लौट रही एक किशोरी के साथ गैंग रेप (Gang rape) की घटना सामने आयी है। उसका वीडियो (video) भी वायरल कर दिया गया। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कंवरा पावर ग्रिड के  समीप 19 अगस्त की दोपहर की है।

आरा एससी/एसटी थाने में किशोरी ने दिया आवेदन, जांच में जुटी पुलिस

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

कंवरा गांव के ही चार लड़कों पर लगा रेप करने का आरोप 

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को किशोरी द्वारा आरा एससी-एसटी थाने में आवेदन दिया गया है। उसमें कंवरा गांव के ही चार युवकों पर (Gang rape) घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। किशोरी गजराजगंज ओपी क्षेत्र के रहने वाली है।

medico
sk
RN

मौसी के घर कंवरा गांव से किताब लेकर लौट रही थी किशोरी

वर्तमान विधायक राहुल तिवारी, राजद नेता हीरा ओझा एवं धनन्जय कुमार की उम्मीदवारी की चर्चा

आवेदन के अनुसार किशोरी 19 अगस्त को किताब लेने जगदीशपुर के कंवरा गांव स्थित अपने मौसी के घर गयी थी। दोपहर में किताब लेकर लौट रही थी। इस बीच कंवरा पावर ग्रिड के समीप चार युवकों ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद झाड़ी में लेकर गये और बारी-बारी से चारों ने उसके साथ (Gang rape) रेप किया।

इस दौरान घटना का वीडियो (video) भी बना लिया। साथ ही धमकी दी गयी कि किसी को घटना की जानकारी दी, तो वीडियो वायरल कर दिया जायेगा। इससे डर कर उसने किसी को (Gang rape) सूचना नहीं दी।

इसके बावजूद वीडियो वायरल कर दिया गया। गांव के ही कुछ लोगों को वीडियो मिला तो घटना की जानकारी हुई। उसके बाद किशोरी थाने पहुंची और आवेदन दिया। पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की खोज में जुट गयी है।

Facebook-आरा में बर्थडे केक लेने गये रिटायर फौजी के बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख

भोजपुर के बेलवनिया बाजार SBI बैँक से फर्जी अंगूठा निशान लगा पर्ची के माध्यम की गई निकासी

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular