Sunday, September 8, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारGOOD NEWS- भोजपुर में पांच लोग बने कोरोना विजेता

GOOD NEWS- भोजपुर में पांच लोग बने कोरोना विजेता

कोरोना संक्रमित पांच लोगो की द्वितीय सैम्पल की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

कोरोना विजेता बने पांच लोगों में तीन जगदीशपुर, एक अगिआंव तथा एक चरपोखरी का रहने वाला

ट्रीटमेंट सह केयर सेंटर पर कोरोना विजेताओं को सम्मानपूर्वक दी गई विदाई

कोरोना संक्रमित 18 लोगो को पहले ही किया जा चुका है डिस्चार्ज

भोजपुर के अबतक 23 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक

कोरोना वायरस के 21 मामले अभी भी हैं एक्टिव

आरा।(मो. वसीम) भोजपुर में गुरुवार को पांच लोग कोरोना विजेता बने। सभी की द्वितीय जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। इसके साथ ही भोजपुर में 23 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना विजेता बने पांच लोगों में तीन जगदीशपुर, एक अगिआंव तथा एक चरपोखरी के रहने वाले हैं। जिले के ट्रीटमेंट सह केयर सेंटर में सभी कोरोना विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें फूल माला पहना कर विदाई दी गई। उन्हें हैंड ग्लव्स, मास्क, दवा, बुकलेट का किट दिया गया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.ललितेश्वर प्रसाद झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, डीटीओ डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा, इपीडेमियोलाजिस्ट अर्पणा झा, एसएमओ डाॅ. आशीष, एसएमसी कुमूद रंजन मिश्र समेत काफी संख्या में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। विदित हो कि जिले में कुल 18 कोरोना संक्रमित मरीजो को पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया था। विदित हो कि जिले में अभी भी कोरोना वायरस के 21 एक्टिव केस हैं।

विधवा को गोली मारने में असलहा व कारतूस के साथ पुजारी गिरफ्तार

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular