Teacher – Exposed: आवेदन के अनुसार संतोष कुमार साह एक सरकारी शिक्षक है। जो बिहिया प्रखंड के रुद्रनगर निवासी है। ये फर्जी दस्तावेज के आधार पर शाहपुर नपं से पेंशन ले रहे है
- हाइलाइट :- Teacher – Exposed
- शाहपुर नगर में पेंशन घोटाला उजागर होने से मचा हड़कंप
- समाजसेवी मुन्ना पांडे ने शाहपुर BDO को दिया आवेदन
आरा/शाहपुर: बिहार के भोजपुर जिले में सरकारी शिक्षक को भी विकलांगता की पेंशन मिल रही है। इसे सिस्टम की खामी कहें या अफसरों की मेहरबानी, लेकिन इस मामले में समाजसेवी मुन्ना पांडे के द्वारा साक्ष्य सहित एक आवेदन शाहपुर BDO को दिया गया है। इधर , पेंशन घोटाला उजागर होने से हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, शाहपुर नगर पंचायत में पेंशन घोटाले की बू खबर को पढ़कर सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना पांडेय ने इस सूचना के तहत साक्ष्य जुटाई। एकत्र साक्ष्य के आधार पर उन्होंने अपात्र को दी जा रही पेंशन का पूरी तरह खुलासा कर दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना पांडेय ने कारवाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहपुर को एक आवेदन दिया है। साथ ही जिले के वरीय पदाधिकारीयों को भी इसकी प्रतिलिपि भेजने की बात कही।
आवेदन के अनुसार संतोष कुमार साह पिता सत्यनारायण साह एक सरकारी शिक्षक है। जो बिहिया प्रखंड के रुद्रनगर गांव निवासी है। वर्तमान में वे शाहपुर प्रखंड के सूहीयां पंचायत स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय सुहियां में पंचायत शिक्षक पद पर कार्यरत है। सरकारी नौकरी में रहते हुए उक्त शिक्षक द्वारा विकलांग पेंशन योजना का लाभ लिया जा रहा है। जो सरकारी नियमों के विरुद्ध है। इनका लाभार्थी id-संख्या 000008465462 है। अपात्र होने और फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले सरकारी शिक्षक संतोष कुमार साह पर आवश्यक कानूनी कारवाई करने की मांग की गई है।
इधर, मुन्ना पांडेय ने कहा की शिक्षक समाज का दर्पण होता है, जिसमें किसी राष्ट्र का प्रतिबिंब सही-सही और साफ नज़र आता है। वह ना केवल विद्यार्थी के जीवन को आलोकित करता है बल्कि अपने ज्ञान रूपी प्रकाश से समाज में फैले हुए अंधकार को मिटाने में भी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है लेकीन संतोष कुमार साह का कृत्य शिक्षक का नहीं है बल्कि एक भ्रष्ट आचरण वाले कर्मी का है। फर्जी तरीका अपनाकर सरकार के साथ धोखाधड़ी करने का है। एक सचेतन नागरिक होने का कर्तव्य समझकर हमने इसका उजागर किया है ।