Saturday, November 16, 2024
No menu items!
HomeNewsदूसरी बार भी लोकप्रिय गुप्तेश्वर पांडेय को नही मिला टिकट

दूसरी बार भी लोकप्रिय गुप्तेश्वर पांडेय को नही मिला टिकट

Gupteshwar Pandey कहि एकबार फिर राजनेताओं के राजनीत के शिकार तो नही हुए पांडेय जी?

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहाः बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित

Gupteshwar Pandey गुप्तेश्वर पांडेय कहि फिर एक बार राजनेताओं के राजनीत के शिकार तो नही हो गये? गांव से निकलकर बिहार पुलिस के सबसे बड़े ओहदे पर अपने कार्यो से देश मे चर्चित रहे गुप्तेश्वर पांडेय। इधर बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही गुप्तेश्वर पांडे ने नोकरी से वीआरएस लिया,फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर जदयू की प्राथमिक सदस्यता के साथ क्रियाशील सदस्य के रूप में राजनीति में प्रवेश किये। उनके समर्थक कयास लगा रहे थे कि उन्हें बक्सर या शाहपुर से टिकट मिलेगा। लेकिन पांडेय जी के हाथ कुछ नही लगा। समर्थकों के लगातार आ रहे फोन से परेशान पांडेजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सब कुछ साफ कर दिया।

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहाः बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते पांडेय जी (Gupteshwar Pandey) ने लिखा अपने अनेक शुभचिंतकों के फ़ोन से परेशान हूँ। मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूँ। मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूँगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा। हताश निराश होने की कोई बात नहीं है। धीरज रखें। मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूँगा। कृपया धीरज रखें और मुझे फ़ोन नहीं करे। बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है। अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहाँ के सभी जाति मज़हब के सभी बड़े-छोटे भाई-बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें !

नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित

पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है

राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा

एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार

साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular