आरा में सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी आधा दर्जन बाइक जब्त
एसपी के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चलाया अभियान
लोग बोल रहे: पार्किंग की व्यवस्था नहीं, फिर कहां लगायें बाइक
आरा। शहर में बुधवार को सड़कों पर बेतरतीब ढंग से बाइक लगाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया। ट्रैफिक इंचार्ज प्रदीप सरकार के नेतृत्व में शहर के महादेवा रोड, बिजली रोड, शीश महल चौक और गोपाली चौक समेत अन्य इलाकों में अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा दर्जन बाइक को जब्त किया गया। ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान से सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से बाइक पार्क करने वालों में हड़कंप मचा रहा। ट्रैफिक इंचार्ज बताया कि एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी अभियान जारी रहेगा| इस दौरान बाइक के कागजात और हेलमेट आदि की जांच की जाएगी। कागजात नहीं प्रस्तुत करने वालों और बेतरतीब ढंग से बाइक पार्किंग को लेकर जुर्माना वसूला जाएगा|। बता दें कि शहर में पार्किग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को सड़क किनारे बाइक पार्क करनी पड़ रही है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के अभियान से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है।