Saturday, April 12, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsसैनिक सम्मान के साथ हुआ हवलदार हरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार

सैनिक सम्मान के साथ हुआ हवलदार हरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार

आर्मी के हवलदार हरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक गांव भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड के सरना गांव पहुंची गांव का माहौल पूरा गमगीन हो गया।

Havaldar Harendra Singh: आर्मी के हवलदार हरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक गांव भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड के सरना गांव पहुंची गांव का माहौल पूरा गमगीन हो गया।

  • हाइलाइट्स: Havaldar Harendra Singh
    • सेना के हवलदार के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा जन सैलाब
    • बिहार घाट पर सेना के जवानों ने दी सलामी, विधायक ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Havaldar Harendra Singh आरा/शाहपुर: हरेंद्र भैया अमर रहे। जबतक सूरज चांद रहेगा हरेंद्र तेरा नाम रहेगा। शुक्रवार की अहले सुबह जैसे ही आर्मी के हवलदार हरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड के सरना गांव पहुंची गांव का माहौल पूरा गमगीन हो गया। आसपास के लोग एवं आसपास के कई गांव के लोग भी भारतीय सेवा के वीर सपूत हरेंद्र सिंह की पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को उमड पड़े। गांव में मानो उनके अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब ही उमड़ आया हो।

BK

तिरंगा में लिपटा हुआ हवलदार का पार्थिव शरीर को जैसे ही उनके घर के पास रखा गया। तिरंगा में लिपटे हुए उनके शरीर से उनकी पत्नी रिंकी देवी तथा उनके बेटे निखिल तथा बेटियां रीता व मानसी दहाड़ मार कर रोने लगी। जिससे आसपास के खड़े लोग सांत्वना देते रहे। लेकिन उनकी आंखों में भीआंसुओं के श्रद्धांजलि अपने वीर सपूत के लिए बरस रही थी। गांव के लोग तथा जनप्रतिनिधि मुखिया बीरबल सिंह अपने भतीजे के शोक में व्यथित थे और यही बात बता रहे थे कि 3 जनवरी के दिन ही दिवंगत हवलदार की जन्मदिन थी और उसी दिन ही उसका अंतिम संस्कार भी हो रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इसके साथ ही वह अपने आंसुओं को रोक ना सके और दहाड़ मारकर अपने भाई और हवलदार के पिता सत्येंद्र नारायण सिंह से लपेटकर रोने लगे। गांव के नवयुवकों द्वारा उनके पार्थिव शरीर के साथ जयघोष किया जा रहा था। जब तक सूरज चांद रहेगा, हरेंद्र तेरा नाम रहेगा। इसके साथ ही सेना के जवानों द्वारा में सलामी दी गई तथा पार्थिव शरीर को परिवार को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार के लिए गंगा नदी के बिहार घाट तट पर ले जाया गया। जहां उन्हें सेना के जवानों द्वारा सलामी दी गई। साथ ही स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने मृतक हवलदार हरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में शाहपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह, करनामेपुर थाना प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर राय उर्फ बब्लू राय, पपलू सिंह, सहित कई गणमान्य लोग रहे। विदित हो कि शाहपुर प्रखंड के सरना गांव निवासी हरेंद्र सिंह आर्मी के मेडिकल कोर में राजस्थान के जोधपुर में पदस्थापित थे। डियूटी के दौरान 31 दिसंबर को उन्हें चक्कर आया। जिसके बाद उन्हें जवानों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि उन्हें ब्रेनहेमरेज हो गया है। जिसके कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular