Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरघर का छज्जा गिरने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

घर का छज्जा गिरने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

आरा मुफस्सिल थाना के हेमतपुर गांव में मंगलवार की दोपहर की घटना

आरा। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमतपुर (Hematpur) गांव में मंगलवार की दोपहर एक घर का छज्जा गिर पड़ा। उसमें दबकर एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक हेमतपुर (Hematpur) गांव निवासी स्व. वकील रजक का पुत्र मुन्ना कुमार रजक है। मुन्ना के परिजनों के अनुसार मंगलवार की दोपहर वह घर में बैठा था। उसी बीच घर का पुराना छज्जा भरभरा कर उस पर गिर पड़ा। उसमें दब कर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान तोड़ा दम

आनन-फानन में उसे इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। परिजन उसे एंबुलेंस से पटना ले जाने के लिये निकल ही रहे थे। तभी उसने सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस (Hematpur) गांव ले गये।

Republic Day
Republic Day

हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। पत्नी रिंकू देवी व बच्चों समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृत युवक चार भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था।मृतक के परिवार में पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री है। 

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कारीसाथ गांव मे जमीन देने के नाम पर लाखों की ठगी 26 कट्ठा के बदले 12 कट्टा दी खेती लायक जमीन

पुलिस को मिली थी बाजार बंद कराने की इनपुट,पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Facebook – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पिटाई

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular