Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsशांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर चौकीदार से एएसपी तक किये गये सम्मानित

शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर चौकीदार से एएसपी तक किये गये सम्मानित

Arrah: न्यू पुलिस लाइन में सम्मान समारोह और बड़ाखाना का हुआ आयोजन

डीएम और एसपी द्वारा सभी को प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित

खबरे आपकी आरा/बिहार: भोजपुर में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसे लेकर पुलिस लाइन Arrah में गुरुवार को सम्मान समारोह सह सह बड़ा खाना आयोजित किया गया। इसमें डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी विनय तिवारी द्वारा चौकीदार से एएसपी तक को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों अफसरों ने पुलिस कर्मियों की सरहना की और प्रोत्साहित किया।

डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव पिछले मार्च-अप्रैल में होना था। लेकिन कोरोना के कारण तारीख आगे बढ़ गई। तीन-चार माह से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में सभी पुलिस कर्मियों ने काफी मेहनत की। इसी के प्रतिफल के रूप में 11 चरणों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को आगे भी इसी तरह काम करने और पब्लिक की आंकाक्षाओं पर खरा उतरने की बात कही।

Arrah एसपी बोले: घटना से घबराये नहीं, तनाव मुक्त होकर करें काम

Honor ceremony in Arrah

एसपी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिये उत्सव का दिन है। लगातार तीन माह से अफसरों और कर्मियों ने खूब मेहनत की है। इसका प्रतिबल के रूप में हमने शांतिपूर्ण तरीके एवं स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराया। आम लोग कई तरह के त्योहार मनाते हैं। लेकिन आज पुलिस के लिए त्योहार और उत्सव का दिन है। कहा कि घटनाएं होती रहती है। इससे इससे घबराना नहीं है। घटना होने पर आप तनाव में नहीं हो। सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर किसी भी कार्य को निष्पादित करें। निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।

इस अवसर पर एडीएम कुमार मंगलम, डीडीसी हरि नारायण पासवान, पीरो एसडीओ अमरेंद्र कुमार, जगदीशपुर एसडीओ सीमा कुमारी, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन सहित जिले भर के सभी पुलिस अफसर मौजूद थे। मंच संचालन ओएसडी सह पुलिस निरीक्षक शशि शेखर चौधरी ने किया।

चुनाव के साथ जटिल कांडों के उद्भेदन के लिये एएसपी सम्मानित

Arrah कार्यक्रम के दौरान एएसपी सदर एसडीपीओ हिमांशु को चुनाव में बेहतरीन कार्य करने के साथ गंभीर और जटिल कांड उद्भेदन करने को लेकर सम्मानित किया गया। डीएम और एसपी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गजराजगंज में हत्या में अभियुक्तों की गिरफ्तारी, नगर थाना में पिकअप के खलासी की चाकू मार हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी, कोईलवर थाना में हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी, गजराजगंज ओपी क्षेत्र में मादक पदार्थ की रिकवरी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो कांडों में हथियार एवं बाइक बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर एएसपी को सम्मानित किया गया।

एएसपी के अलावे पंचायत चुनाव में बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार, सार्जेंट मेजर आरबी चौधरी, सदर इंस्पेक्टर गौतम कुमार, कोइलवर इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार, बिहिया इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद, जगदीशपुर इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद, अगिआंव इंस्पेक्टर नागेश्वर यादव, पीरो इंस्पेक्टर विलास पासवान को स्पेशल प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

साथ ही चुनाव प्रक्रिया में सभी अफसरों, थानाध्यक्षों, जवानों और कर्मियों डीएम व एसपी द्वारा सम्मानित किया गया। चाहे वह कर्मी फील्ड में कार्य कर रहे हो या कार्यालय में सभी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। 

इनको किया गया सम्मानित

हसन बाजार ओपी के चौकीदार सत्यनारायण यादव, अगिआंव बाजार थाना के दफादार विजय सिंह, जवान सत्येंद्र कुमार, मो. फैयाज आलम, बड़हरा थाना के एएसआई आफताब खान, पीरो थाना के एएसआई गुरु शरण दास, अगिआंव बाजार थाना के एएसआई लखन मंडल, पुलिस लाइन के एएसआई अभय सिंह, बहोरनपुर ओपी अध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी, अगिआंव बाजार थाना इंचार्ज ब्रजेश कुमार, सहार थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार, बिहिया थाना इंचार्ज शशि भूषण, सदर इंस्पेक्टर गौतम कुमार, अगिआंव इंस्पेक्टर नागेश्वर यादव, कोइलवर इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार, को सम्मानित किया गया।

वही पंचायत चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला पदाधिकारी के गोपनीय शाखा के कर्मी शैलेश कुमार ओझा और प्रधान लिपिक नरेंद्र कुमार को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular