श्री पांडेय ने कहा राम भरत राम युवाओं के थे आइकाॅन
खपडै़ल मकान का छप्पर गिरने से मजदूर की मौत
आरा। श्रीनगर में तैनात बड़हरा के भुसहुला के निवासी सीआरपीएफ के एसआई राम भरत राम के असामयिक निधन पर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संसदीय बोर्ड के सदस्य मुंगेर प्रमंडल प्रभारी पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने गहरी संवेदना ब्यक्त की है। श्री पांडेय ने कहा कि हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ है। भगवान दुःख की इस घड़ी को सहन करने के लिए परिवार को अपार सहनशक्ति दे।
अपने शोक संदेश में श्री हुलास पांडेय ने कहा कि कई मेडलों एवं प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित स्व. राम भरत राम युवाओं के आइकॉन थे। वे हमेशा युवाओं को देश की सेवा करने के लिए सीआरपीएफ और अन्य फोर्स और सेना में जाने के लिए प्रेरित करते रहते थे। उनका असमय जाना केवल देश ही नहीं भोजपुर जिले के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है।
शोक ब्यक्त करने वालों में निलेश्वर उपाध्याय, शशीभूषण चौधरी, पप्पू चौबे, सुनय कुमार परमार, शशिकांत त्रिपाठी, मंटू पांडेय, सुशील मौआर, अशोक राय, टिंकू सिंह, मनोज सिंह, डब्लू जैन, राहुल रणवीर, जसमीत प्रकाश, अशोक तिवारी, पिंकू सिंह, जितेंद्र सिंह, मिथलेश राय, विजय चौधरी, कमलेश सिंह, मनोज चौधरी आदि थे।
पुलिसकर्मी के घर चोरी,23 मई को अपने गांव गया था परिवार, चोरों ने घर पर साफ कर लिया हाथ