Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरपत्रकार बनकर अवैध बालू खनन में जब्त पोकलेन छुड़वाने के मामले में...

पत्रकार बनकर अवैध बालू खनन में जब्त पोकलेन छुड़वाने के मामले में दो गिरफ्तार

Arrested in sand mining:एसपी संजय कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी जानकारी

खबरे आपकी आरा/कोईलवर: भोजपुर पुलिस की टीम ने पत्रकार बनकर अवैध बालू खनन में जब्त पोकलेन छुड़वाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी एसपी संजय कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को खनन पदाधिकारी एवं पुलिस की विशेष टीम द्वारा सुरौंधा टॉप पर छापेमारी कर अवैध बालू उत्खनन में लिप्त पोकलेन व टैंकर जब्त किया था। इसी बीच संध्या समय कोइलवर पुल के पास चारपहिया वाहन से बालू माफिया के साथ कुछ लोग आए। वे अपने को छदम पत्रकार बता कर अवैध बालू खनन में जब्त पोकलेन व टैंकर को छुड़वाने के लिए जिला खनन पदाधिकारी, महिला पुलिसकर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट किया। उसी समय पुलिस कर्मियों द्वारा दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य भागने में सफल हो गए।

Arrested in sand mining:गिरफ्तार और फरार आरोपियो के विरुद्ध मामला दर्ज

Arrested in sand mining
प्रेस कान्फ्रेंस करते एसपी संजय कुमार सिंह

गिरफ्तार आरोपियों में कोईलवर थाना क्षेत्र के मिश्रपुरा गांव निवासी मदन वर्मा का पुत्र पप्पू कुमार तथा पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी भीम कुमार सिंह का पुत्र रवि रंजन सिंह है। फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है। गिरफ्तार और फरार आरोपियो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। छापेमारी दल में जिला खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश, कोइलवर थाना इंचार्ज प्रवीण कुमार, कोईलवर थाना के सअनि उदय शंकर सिंह, शैलेंद्र कुमार, जवान सुभाष कुमार, मोहम्मद सरवर आलम, पिंटू कुमार, मनोज कुमार, महिला सिपाही लक्ष्मी कुमारी, गुड़िया कुमारी, श्वेता कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, नीतू कुमारी, गुड़िया कुमारी-2, चालक सिपाही विमल कुमार शामिल थे।

- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular